Advertisement

राजस्थान में आंकड़े ही नहीं बजरंगबली का आशीर्वाद भी हमारे साथ: संबित

पंचायत राजस्थान के तीसरे अहम सत्र 'किसका होगा राजतिलक' में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि राजस्थान में हमारे साथ आंकडे़, गर्वनेंसके साथ-साथ बजरंग बली और राम का आशीर्वाद है, हमारी जीत जरूर होगी.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (फोटो-aajtak) बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (फोटो-aajtak)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' के तीसरे अहम सत्र 'किसका होगा राजतिलक' में बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने दावा किया कि राजस्थान में हमारे साथ काम के आंकड़े, गर्वनेंस के साथ-साथ बजरंगबली और राम का आशीर्वाद है. हमारी जीत जरूर होगी.

पात्रा ने कहा कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान के आंकड़े और स्टैक्टिक्स में सुधार हुआ है, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ मुसलमानों के वोट चाहिए. जबकि हमारा उद्धेश्य सबका साथ और सबका विकास है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारे काम के आंकड़े है. बेहतर गर्वनेंस भी हमारे साथ है, बजरंगबली और राम का आशीर्वाद है, हमारी जीत जरूर होगी.

राहुल गांधी के मंदिर जाने और गोत्र बताने के सवाल पर संबित पात्रा ने कहा कि 70 साल तक पानी पी-पी कर हिंदुओं को कोसते रहे, लेकिन मोदी के नेतृत्व में बुरी तरह से हारने के बाद अब इन्हें मंदिर, जनेऊ और गोत्र सब याद आने लगा है. अब जब चुनाव आते हैं, तो राहुल गांधी मंदिर भी जाने लगते हैं और जनेऊ निकालकर दिखाने लगते हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में 2.50 लाख सरकारी नौकरी, 86 हजार शिक्षाविद रखे गए और 80 हजार नौकरी पाइपलाइन पर है. 26 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया, लेकिन कांग्रेस ने कोर्ट में जाकर रुकवा दिया. मुद्रा योजना से तहत 47 लाख लोगों को लोन मिल चुका है.

Advertisement

वहीं, 'किसका होगा राजतिलक' सत्र में बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने वसुंधरा राजे सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजस्थान को बर्बाद करने का काम किया है. युवा, किसान, मजदूर सब परेशान हैं. प्रदेश का 62 फीसदी किसान कर्ज में डूबा हुआ है.

वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान देश का झोली भरता है, लेकिन बीजेपी की सरकार उन पर गोलियां बरसाती है. देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां किसान परेशान है.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement