Advertisement

क्या देश को I&B मंत्रालय की जरूरत है? राज्यवर्धन ने दिया दिलचस्प जवाब

वहीं इसी सेशन में ऑडियंस के एक सवाल कि कई देशों में आईबी मंत्रालय नहीं है, ऐसे में क्या प्रेस पर नियंत्रण रखने के लिए हमारे देश को आईएंडबी मंत्रालय की जरूरत है. इस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब दिया कि कई देशों में बच्चे शादी के बाद माता पिता के साथ नहीं र‍हते, हमारे देश में रहते हैं. ऐसे में हर देश की परिस्थ‍ितियां अलग अलग होती है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राज्यवर्धन सिंह राठौड़
अंकुर कुमार
  • नई द‍िल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

पंचायत आजतक के अहम सत्र में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया. इस सत्र के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश सिर्फ ओलंपिक में मेडल संख्या बढ़ाने की नहीं है बल्कि पूरे देश को ज्यादा से ज्यादा फिट रखने की है.

Advertisement

वहीं इसी सेशन में ऑडियंस के एक सवाल कि कई देशों में आईबी मंत्रालय नहीं है, ऐसे में क्या प्रेस पर नियंत्रण रखने के लिए हमारे देश को आईएंडबी मंत्रालय की जरूरत है. इस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब दिया कि कई देशों में बच्चे शादी के बाद माता पिता के साथ नहीं र‍हते, हमारे देश में रहते हैं.

ऐसे में हर देश की परिस्थ‍ितियां अलग अलग होती है. श्वेता सिंह ने सवाल किया कि ऐसे में क्या राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समझते हैं कि मीडिया को माता पिता की जरूरत है. इस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि न हम उस तरफ हैं, न आप इस तरफ हो, हम सब एक तरफ हैं. हम चैनलों को लाइसेंस इसलिए दे रहे हैं कि सरकार और जनता में संवाद बढ़े. सिर्फ दूरदर्शन और ऑल इंडिया से यह मुमकिन नहीं है. ऐसे में आईएंडबी मंत्रालय सिर्फ पॉलिसी बनाने के लिए हैं.

Advertisement

राज्यवर्धन सिंह ने फेक न्यूज के मुद्दे पर कहा कि सोशल मीडिया एक बहुत बड़ी ताकत है और उस ताकत को बचाकर रखने की जरूरत है. राठौड़ ने कहा कि यदि किसी सूचना का सत्यापन नहीं किया जाएगा तो फेक न्यूज का मामला सामने आता रहेगा. इसके लिए सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि न्यूजरूम को भी ज्यादा सजग होने की जरूरत है. वहीं राठौड़ ने कहा कि देश की जनता को भी मीडिया की इन खामियों को देखते हुए किसी भी खबर का पहले निजी तौर पर सत्यापन करने की जरूरत है.

आज मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उनकी कैबिनेट के मंत्री और बीजेपी नेता सरकार की उपलब्धियां जनता सामने रखेंगे, वहीं 'आजतक' ने भी इस अवसर पर पंचायत बुलाई है.

'आजतक' के इस मंच पर केंद्र सरकार के वरिष्ठतम मंत्रियों समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में दिनभर चलने वाली इस पंचायत में मोदी सरकार के मंत्री अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement