Advertisement

पंचायत आजतक में बोले CM शिवराज- मध्यप्रदेश को नंबर 1 बनाने का रोडमैप तैयार

शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से विरासत में एक जर्जर मध्यप्रदेश मिला. शिवराज ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में विकास दर लगभग डबल डिजिट रही है. शिवराज ने दावा किया कि राज्य की आर्थिक उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है.

पंचायत आजतक पंचायत आजतक
राहुल मिश्र
  • भोपाल,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

तेरहवां सत्र: शिवराज लगाएंगे चौका!

पंचायत आजतक के अहम तेरहवें सत्र शिवराज लगाएंगे चौका में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की.

इस सत्र के दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से विरासत में एक जर्जर मध्यप्रदेश मिला. शिवराज ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में विकास दर लगभग डबल डिजिट रही है. शिवराज ने दावा किया कि राज्य की आर्थिक उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है.

Advertisement

शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने कांग्रेस की शीर्ष पर फैसले करने की परंपरा को खत्म करने हुए गांव और शहर के  स्तर पर फैसला करने की  परंपरा की नींव रखी. शिवराज ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों को सशक्त किया गया और पंचायतों में फैसला लिया जाने लगा.

इस सत्र के दौरान चर्चा में शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के तेज विकास के जरिए देश का नंबर वन स्टेट बनाने के लिए रोड मैप बना लिया है और जल्द उसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

अपने रोडमैप पर बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कृषि में बड़े सुधार कर रही है और अब किसानों की आमदनी में बड़ा इजाफा करने की तैयारी है. शिवराज सिंह ने कहा कि बीते दो साल में राज्य में 2 लाख करोड़ का निवेश आया है. इस निवेश के चलते राज्य में बड़े रोजगार आए हैं और अब इस रोजगार को और बढ़ाने की जरूरत है.

Advertisement

शिवराज ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कोई भी अपराध होगा तो पुलिस थानों में एफआईआर जरूर लिखी जाएगी. शिवराज ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तरह उनकी सरकार एफआईआर न करके आंकड़ों को सुधारने में विश्वास नहीं रखती है.

वहीं राज्य में संतों की नाराजगी खासतौर पर कंम्प्यूटर बाबा पर शिवराज ने कहा कि निंदा करने वाले को नजदीक रखना चाहिए. क्योंकि आलोचना हमेशा आदमी को सही मार्ग पर रखने का काम करती है.

बारहवां सत्र: कैलाश विजयवर्गीय Vs रणदीप सुरजेवाला

पंचायत आजतक के 12 वें अहम सत्र में बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बीच मध्य प्रदेश और देश की राजनीति को लेकर तीखी बहस हुई. सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया.

राहुल ने सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय से मध्य प्रदेश के विकास को लेकर सवाल पूछा. इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि जब मैं पहली बार 90 में विधायक बना था, तो सड़क के रास्ते इंदौर से भोपाल आने पर मालिश करवानी पड़ती थी. आज मैं पश्चिम बंगाल में था, वहां से यहां आसानी से बिना थके पहुंचा हूं. यही विकास है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि विजयवर्गीय जी का मोदी ने प्रदेश निकाला करवा दिया है. बीजेपी आज की मंथरा बन गई है. लेकिन अब कांग्रेस का वनवास खत्म हो रहा है. इसलिए इस बार दिवाली नया सवेरा लेकर आएगी.

Advertisement

इस पर विजयवर्गीय ने जवाब दिया, अच्छा कहा आपने. मुझे पार्टी ने सबसे पहले आपके प्रदेश में भेजा आपको निपटाने के लिए. वहां हमने चार सीटों से आगे बढ़ाकर सरकार बनाई.

किसान आंदोलनों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ आंदोलन क्रिएट किए जाते हैं. सबको समझ आ रहा है कि कौन आंदोलन कर रहा है और कौन करवा रहा है.

इस पर सुरजेवाला ने पूछा कि क्या मंदसौर के छह किसान नहीं मारे गए? आपकी सरकार ने एके-47 से प्रदेश के किसानों का सीना छलनी कर दिया.

व्यापम को घोटाले को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि जिस दिन इसकी जांच होगी, यह देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा. विजयवर्गीय ने कहा कि सुरेजवाला जी आप वकील हैं. क्या आप सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की बात नहीं मानेंगे.कांग्रेस के पास न तो कार्यक्रम है, न ही संकल्प और न ही विकल्प.

इसके बाद सुरजेवाला ने कहा कि नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि देश इसलिए पीछे है क्योंकि यहां मध्य प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य हैं.

सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश में रेप की बढ़ती घटनाओं, बच्चों में कुपोषण, बच्चों की मृत्यु दर और प्रति व्यक्ति आय की खस्ता हालत जैसे मुद्दे उठाए.

जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप काफी अध्ययन करके आए हैं. लेकिन कम अध्ययन किया है. मेरे पास अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के आंकड़े हैं. महिलाओं से छेड़छाड़ के प्रकरण विरासत में मिले है. जब मोतीलाल वोरा मुख्यमंत्री थे, तब यह आदेश दिया गया था कि महिला आए तो रिपोर्ट लिखी जाए. यह परंपरा अब भी जारी है.

Advertisement

बच्चों की मृत्यु दर में 50 फीसदी की कमी आई है. महिलाओं की मौत के मामले भी कम हुए हैं.

तब विजयवर्गीय से पूछा गया कि एक पूरी पीढ़ी खड़ी हो गई है. आज का नौजवान अन्य राज्यों को देखता है तब उसे दुख नहीं होता होगा. तब कैलाश ने कहा कि हमने बड़े दाग को छोटा किया है, क्या इसकी तारीफ नहीं होनी चाहिए.

सुरेजवाला ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ने बीजेपी के नेताओं की एक पूरी पीढ़ी को खत्म कर दिया. इनमें कैलाश विजयवर्गीय, उमा भारती, बाबूलाल गौर शामिल हैं. हरियाणा से आने वाले नेता ने अपनी बात रखी कि कहा तो यह जाता है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे शिवराज ने ठगा नहीं.

इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को किसने 400 सीटों से 44 सीटों पर लाकर खड़ा किया. कांग्रेस ने आपके (सुरेजवाला के) पिता को हरियाणा से बाहर आने नहीं दिया.

सुरजेवाला ने कहा कि इस देश का इतिहास कांग्रेस की कुर्बानी से अटा पड़ा है. आरएसएस के मुख्यालय पर पहले तिरंगा नहीं लहराता था. आप राष्ट्रवाद की बात करेंगे. आप ऐसे पार्टी के नेता हैं, जिसके पितृ संगठन किसी नेता ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी.

इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस आजादी से पहले कोई पार्टी नहीं थी, वह आंदोलन था. महात्मा गांधी ने सही कहा था कि आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. मोदी जी पाकिस्तान गए, उसके बाद हमारे साथ धोखा हुआ. उसके बाद देश के इतिहास में सेना ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की.

Advertisement

ग्यारहवां सत्र: कांग्रेस का खिलेगा 'कमल'?

पंचायत आजतक के 11 वें अहम सत्र- कांग्रेस का खिलेगा 'कमल' में पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया. 

कार्यक्रम में कांग्रेस की वापसी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. कार्यक्रम में सवाल किया गया कि मायावती कांग्रेस को छोड़कर अपने रास्ते पर चली गईं. आपके बारे में  कहा गया था कि आप मास्टर स्ट्रैटेजिस्ट हैं. इस पर कमलनाथ ने कहा कि हमने रणनीति बनाई थी. यह भी रणनीति बनी थी कि गठबंधन न हो तो क्या करेंगे, तो हम वही कर रहे हैं.

गुजरात में जीत को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमने बीजेपी को अच्छी टक्कर दी थी. मध्य प्रदेश की जनता आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा करने के लिए कांग्रेस को जिताएगी. मध्य प्रदेश आज भ्रष्टाचार, कुपोषण, महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन, किसान की आत्महत्या में नंबर वन है.

कांग्रेस में मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर परिवार में तनाव होता है. हममें कोई तनाव नहीं है. बीजेपी इस पर भरोसा किया तो बड़ी भूल होगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया से मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, मुझे कोई भूख नहीं है. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस आगे आए. विकास का खाका खींचे.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने नारा दिया, हमने पहले हराया था गोरों को अब हराएंगे चोरों को. मुझे गर्व है कि मैं दून स्कूल में पढ़ा हूं. मैं जमीन से जुड़ा हुआ आदमी हूं.  आपके बारे में कहा जाता है कि आपको कांग्रेस ने चुनाव की फंडिंग की जिम्मेदारी दी है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे इतने नारे दिए. आज का नौजवान मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेगा.

राहुल गांधी जब मानसरोवर जाते हैं, तो उन्हें शिवभक्त कहा जाता है, जब वे चित्रकूट जाते हैं तो उन्हें रामभक्त कहा जाता है. उन्हें बड़ा हिंदू साबित करने की कोशिश की जा रही है. यह क्या है? कमलनाथ ने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश की हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति लगवाई. क्या हिंदू धर्म पर सिर्फ बीजेपी की ठेकेदारी है? शिवभक्त राहुल के पोस्टर से बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है.

कमलनाथ ने आगे कहा कि हम किसानों कर्ज माफ करेंगे. आज किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिलता. किसान कहता है कि लागत दिला दो. एमपी की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. कृषि में कमी आएगी तो मध्य प्रदेश की नींव हिल जाएगी. हम किसानों को बोनस देंगे. हफ्ते भर में हमारा घोषणा पत्र आने वाला है. ज्यादा नहीं बताऊंगा नहीं तो बीजेपी नकल कर लेगी. निवेश विश्वास पर होता है. जितने भी औद्योगिक क्षेत्र थे, वहां 70 पर्सेंट उद्योग बंद हो चुके हैं.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब किसानों के हाथ में खरीदने की ताकत बढ़ेगी तो आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी. घोषणा पत्र में बताएंगे कि आर्थिक विकास को कैसे तेज करेंगे. कार्यकर्ताओं ने 15 साल संघर्ष किया है. टिकट तो किसी एक को मिलेगा. प्रश्न मध्य प्रदेश के भविष्य का है.

कमलनाथ मुख्यमंत्री क्यों बनें, कई लोगों के मन में यह सवाल होगा. इस पर कमलनाथ ने कहा कि आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है. हमारा लक्ष्य एक है. बीजेपी के नेता बता रहे हैं कि कमलनाथ अच्छा मैनेज कर रहे हैं, लेकिन हमारा पन्ना प्रमुख इन्हें हरा देगा. इस पर कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता क्या मूर्ख है कि ये लोग जाएंगे और बूथ पर लाकर बीजेपी को वोट दिलवा देंगे.

पीएम मोदी आखिर में आकर बीजेपी को जितवा देंगे, इस पर कमलनाथ ने कहा कि मुंह चलाना आसान है, देश नहीं. ये लोग साढ़े चार साल इंतजार कर रहे थे. पेट्रोल के भाव कैसे घटेंगे, रुपए की कीमत कैसे बेहतर होगी, इस पर जवाब देना होगा. मध्य प्रदेश की जनता भोली-भाली है, लेकिन बहुत समझदार है. हर वर्ग को लग रहा है कि उन्हें ठगा गया है. अब तो साधु-संतों को भी लग रहा है कि उन्हें ठगा गया है. बीजेपी यूपी के उपचुनाव में हारी है. मेरी ऊर्जा का राज कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. मैंने राहुल गांधी से कहा है कि मैं जा रहा हूं लेकिन कांग्रेस को वापस लाऊंगा. 

वोटों के बिखराव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि मेरी सपा से भी बात हुई है. सबका लक्ष्य है कि बीजेपी को हराओ. जब जनता तय कर लेगी कि बीजेपी को बड़े प्यार से रवाना करना है तो वह उसे हरा देगी.

राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में आने से आपको फायदा हो रहा है कि नुकसान? जब से राहुल गांधी अध्यक्ष बने हैं, तब से हमने गुजरात, कर्नाटक में बेहतर किया है. 2004 में सोनिया गांधी को लेकर कई तरह की बातें की गईं. उनका मुकाबला वाजपेयी जी से था. बाद में क्या हुआ, सभी जानते हैं. अंत में फैसला जनता करेगी. अमित शाह के चुनाव प्रचार करने और रणनीति तैयार करने पर कमलनाथ ने कहा कि अमित शाह कोई हौवा नहीं हैं. हम भी तो कुछ करेंगे. हम अपनी रणनीति पर यहां चर्चा क्यों करेंगे?

महिलाओं की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि हम इस पर घोषणा पत्र में अपनी बात कहेंगे. एमजे अकबर पर लग रहे आरोपों पर कमलनाथ ने कहा कि हमारे प्रवक्ता ने उनके इस्तीफे की मांग रखी है. सुना है कि विदेश में हैं. बीजेपी का नारा है- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. लेकिन यूपी में उनका एमएलए रेप करता है. अब तो नारा लगेगा कि बेटी पढ़ाओ और बीजेपी से बचाओ. 

कमलनाथ ने कार्यक्रम के दौरान कई बार कहा कि चुनावी नतीजे 28 मई को आएंगे. इस पर पूछा गया कि क्या वे अब सीएम नहीं सीधे पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है दिसंबर में जब नतीजे आएंगे तो कांग्रेस की सरकार बनेगी.

दसवां सत्र: खत्म होगा बनवास?

पंचायत आजतक के 10वें अहम सत्र- खत्म होगा बनवास? में खुद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.

कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह से पहला सवाल किया गया कि आखिर मायावती ने आपको बीजेपी का एजेंड क्यों कहा? दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये नजर-नजर की फेर है. उन्होंने कहा कि अगर पिछले कुछ सालों में संघ और भाजपा की किसी को सबसे ज्यादा गाली पड़ी है तो उसमें मेरा नाम सबसे ऊपर है. फिर इस तरह का बयान में केवल दबाव में लगता है.

उन्होंने महागठबंधन के सवाल पर कहा कि मोदी और शाह से त्रस्त लोग जरूर साथ आएंगे. इसमें केवल विपक्षी पार्टियां ही नहीं, बीजेपी के भी कुछ नेता होंगे. दिग्विजय की मानें तो लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी को केवल 31 फीसद वोट मिला था. जिसे मोदी और शाह बड़ी जीत मानते हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं कि 69 फीसदी लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया, फिर आप उसे बड़ी जीत कैसे मान सकते हैं.

शिवराज पर हमले करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बुधनी में एक परिवार है जो सभी काम करता है. जैथ का एक परिवार है जो ठेके भी लेता है. इस परिवार के अलावा बुधनी में किसी का विकास नहीं हुआ. जैथ गांव में 24 घंटे बिजली होती है, जबकि बगल के गांव में बिजली ही नहीं आती है.

उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं तो बीजेपी नेताओं को राम याद आते हैं. चुनाव खत्म होते ही ये राम को भूल जाते हैं. राम के वजूद पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. इस देश में सियासी युद्ध खूब हुए, लेकिन कभी धर्म युद्ध नहीं हुआ, क्योंकि यहां सभी धर्मों के मानने वाले लोग हैं.

ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि कोई ऐसी मशीन नहीं है, जिसे हैक न किया जा सके. रूस ने अमेरिका के चुनावों को हैक कर दिया. इसलिए मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं  है. ईवीएम का सोर्स कोड तीन-चार लोगों के पास है. कोड विदेश में डाले जाते हैं. चुनाव जीते तो चुनाव आयोग को मजबूर कर देंगे कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो. अगर मुझे मशीन मिल जाए तो रिवर्स इंजीनियरिंग करने पर सोर्स कोड पता चल जाएगा. सोर्स कोड पता करते ही एक कैंडिडेट के वोट दूसरे के खाते में डाला जा सकता है. अगर देश की 70 फीसदी पार्टियां यह कह रही हैं कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए तो फिर ऐसा होना चाहिए.  

शिवराज सिंह चौहान ने क्या काम किया है. नर्मदा के किनारे 1800 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद मुझे तीन पेड़ नजर आए. मेरे बयान के बाद सरकार ने वहां पेड़ लगाए, जहां से मुझे गुजरना था. नर्मदा के किनारे बिना इजाजत के मशीनों से खनन हो रहा है.

राफेल के मुद्दे पर दिग्विजय ने कहा कि जब 126 विमानों की जरुरत थी तो 36 विमान ही क्यों खरीदे  गए. यह कैसी नीति है? कितने हवाई जहाज देश की सुरक्षा के लिए चाहिए. एयर फोर्स ने आकलन किया तो 126 की जरुरत बताई. बीजेपी ने विमानों की संख्या घटाकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया. आपने 36 विमान ही क्यों खरीदे? उसमें भी 60 पर्सेंट ही काम करेंगे.

शिवराज की वापसी के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि इस बार हमने तैयारी की है. फर्जी वोटरों की पहचान की है. वीवीपैट मशीन में भी दिक्कत आ रही है. इस बार जनता चुनाव लड़ेगी. इस बार कांग्रेस सरकार बनाएगी.

नौवां सत्र: भोपाल के भी सपने हैं!

भोपाल के भी सपने हैं! दरअसल भोपाल कला और संस्कृति का सबसे पुराना ठिकाना रहा है. पंचायत आजतक के नौवें अहम सत्र में भोपाल को गहराई से जानने वाले शायर मंज़र भोपाली और कवि, लेखक और पत्रकार राजेश जोशी ने हिस्सा लिया.

राजेश जोशी ने कहा कि गलत तरीके से विकास करने पर सुंदरता प्रभावित होता है. पिछले कुछ दिनों से भोपाल को बदसूरत करने की खूब कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि भोपाल शहर में किसी सड़क का नाम VIP रखा जाना सरासर गलत है. क्या इसमें केवल VIP ही चलेंगे. पिछले दिनों विकास के नाम सैकड़ों पेड़ काटे गए. लेकिन उस अनुपात से नए पौधे लगाए नहीं गए. भोपाल को प्रकृति ने ही सुंदर बनाया है.

शायर मंज़र भोपाली की मानें शहर की सुंदरता वहां रहने वाले लोगों से बनती हैं. यहां के लोग मोहब्बत की रक्षा करने वाले हैं. यहां हिंदू-मुस्लिम साथ मिलकर रहते हैं. हालांकि कार्यक्रम में अपनी बातें रखते-रखते शायर का दर्द छलका उठा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में उन जैसे शायरों की कभी किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश उर्दू एकेडमी में कुछ ऐसे लोगों को बैठा रखा है, जो किसी काम के नहीं हैं. उन्हें भाषा से कोई लेना-देना नहीं है. एकेडमी की गतिविधियों को लेकर 8 खत लिए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

मंज़र भोपाली ने कहा कि सच लिखने पर दबाव बनाया जाता है. ज्यादा बोलने पर उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है, क्योंकि पहले से उनके खिलाफ केस चल रहा है.

आठवां सत्र: 18 का पेंच? 

इस मुद्दे पर 'पंचायत आजतक' के आठवें सत्र में बीजेपी के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव और सपाक्स अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने हिस्सा लिया. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया.

बीजेपी सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कार्यक्रम में कहा है कि सरकार का उद्देश्य सभी वर्गों का ध्यान में रखना है, उज्जवला योजना में किसी एक वर्ग को लाभ नहीं मिला है. अगर सरकार ने सड़क बनाई है तो उसपर सब चलते हैं. SC/ST एक्ट को लेकर मोदी सरकार ने सही वक्त पर सही फैसला लिया है. मोदी सरकार कभी भी वोट बैंक को देखकर नीति तय नहीं करती.   

वहीं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं. केवल मध्य प्रदेश में 45 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. अरुण यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी गलत तरीके से गुजरात में गद्दी तक पहुंची है. एक तरह से उन्होंने फिर EVM पर सवाल उठाया है.

सपाक्स अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने आरोप है कि पिछले 70 सालों से देश में जाति और धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. आज की तारीख में जन्म से लेकर मरने तक आरक्षण मिल जाता है. आरक्षण का उद्देश्य पिछड़े लोगों को आगे लाना था. लेकिन अब आरक्षण का इस्तेमाल गलत हो रहा है. हीरालाल का कहना है कि आर्थिक आधार पर 10 साल तक आरक्षण देकर देखना चाहिए.

सातवां सत्र: युवा के दिल में क्या है?

'पंचायत आजतक' के सातवें सत्र में बीजेपी नेता देवेंद्र प्रताप सिंह और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने हिस्सा लिया. मुद्दा- युवा के दिल में क्या है? इस सत्र का संचालन सईद अंसारी ने किया.

बीजेपी नेता देवेंद्र प्रताप सिंह को अपने इलाके में रामू भैया के नाम से जाने जाते हैं. देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने आरक्षण के नाम पर माहौल को बिगाड़ने के लिए खूब कोशिश की. लोगों में अफवाह फैलाई गई सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है, जिसने हिंसक रूप ले लिया. जबकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला था. केवल राजनीतिक फायदे के लिए आरक्षण के मुद्दे को उछाला गया.

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि किसी नेता का बेटा अपने दम पर चुनाव जीतकर आता है उसे वंशवाद नहीं कहा जाता है. लेकिन अगर किसी नेता के बेटे को टिकट मिलता है और वो चुनाव हार जाता है, इसके बाद भी दोबारा अगर उसे टिकट मिल जाता है तो ये गलत है.

छठा सत्र: एमपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित ?

पंचायत आजतक के छठे अहम सत्र एमपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित ? में मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस और कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.

इस सत्र के दौरान शोभा ओझा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही है. राज्य में शेल्टर होम में रेप की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस थानों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले दर्ज नहीं किए जाते.

शोभा ने दावा किया की इसी के चलते राज्य देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में सबसे ऊपर है. वहीं अर्चना चिटनीस ने कहा कि राज्य सरकार का सख्त निर्देश है कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के आने वाले सभी मामलों में तुरंत एफआईआर की जाए.

शोभा ने दावा किया कि आखिर क्यों ऐसे शेल्टर होम में एक के बाद एक रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं तो उन्हें राज्य सरकार का अनुदान क्यों दिया जा रहा है.

वहीं इस सत्र के दौरान केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर के खिलाफ चल रहे मीटू कैंपेन पर अर्चना ने माना कि अकबर को देश लौटते ही मामले में अपनी सफाई देने की जरूरत है.

पांचवा सत्र : पांच प्रदेश फिर पूरा देश?

पंचायत आजतक के पांचवे अहम सत्र पांच प्रदेश फिर पूरा देश! में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया.

इस सत्र में चर्चा की शुरुआत करते हुए रोहित सरदाना ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव क्या 2019 के आम चुनावों की दिशा तय करने जा रहे हैं. इस सवाल पर प्रियंका ने कहा कि बीजेपी ने राफेल के अलावा बहुत बड़े-बड़े मुद्दे दिए हैं लिहाजा बीजेपी को हार के लिए तैयार रहने की जरूरत है. प्रियंका ने कहा प्रति दिन 15 महिलाओं का बलात्कार हो रहा है और 90 से अधिक बच्चे भूख से मर रहे हैं.

प्रियंका ने कहा कि यही बीजेपी की 15 साल की उपलब्धि है जो उन्हें सत्ता से बाहर करने का काम करेगी. प्रियंका के जवाब पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि प्रत्येक चुनाव से पहले कांग्रेस वही घिसा-पिटा टेप चलाता है और लिटमेस टेस्ट का दावा करता है. लेकिन जब चुनाव के नतीजे आते हैं तो बीजेपी की सरकार बनती है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने दुनिया में सर्वाधिक चुनाव हारने का कीर्तिमान बनाया.

प्रियंका ने कहा कि गिनीज बुक में नरेन्द्र मोदी का नाम दर्ज होगा क्योंकि वह जिस बहुमत के साथ सत्ता में आए उतने ही खराब आंकड़ों के साथ सत्ता से बाहर जाने वाले हैं. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी ने दावा किया कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया लेकिन सच्चाई दिखा रही है कि उन्होंने गंगा नदी और नर्मदा नदी के साथ क्या किया  है.

चौथा सत्र : किसके साथ किसान?

पंचायत आजतक के तीसरे सत्र किसके साथ किसान ! में विश्वास सारंग, ग्रामीण एवं पंचायत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), अभय दूबे, मध्य प्रदेश कांग्रेस और सुनील गौर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया.

विश्वास सारंग ने कहा कि देश में पहली बार कृषि मंत्री मध्यप्रदेश सरकार में बनाया गया. सारंग ने कहा कि जहां कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार के कार्यकाल में सवाल किया जाता था कि क्या आज बिजली आएगी वहीं शिवराज सरकार में मुफ्त बिजली दी जा रही है.

वहीं किसान आत्महत्या पर सवाल के जवाब में सारंग ने कहा कि आंकड़े गलत हैं उनकों देखने का तरीका बदलने की जरूरत है. वहीं कांग्रेस नेता अभय दूबे ने कहा कि मध्यप्रदेश के केन्द्रीय मंत्री ने संसद में वास्तविक आंकड़े दिए हैं और वह राज्य में प्रचार के जा रहे कृषि विकास दर के आंकड़ों से बेहद कम है.

तीसरा सत्र : नर्मदा के नाम पर!

पंचायत आजतक के तीसरे सत्र  नर्मदा के नाम पर! में  महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा, धर्मगुरु, स्वामी नवीनानंद सरस्वती, धर्मगुरु, खंडेश्वर महाराज, धर्मगुरु, महामंडलेश्वर रामकृपाल दास, धर्मगुरु, महामंडलेश्वर नरसिंह दास, धर्मगुरु और परमहंस डॉ. अवधेश जी महाराज, धर्मगुरु ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.

इस सत्र के दौरान कंम्प्यूटर बाबा ने कहा कि सरकार में शामिल होने से पहले उन्होंने नर्मदा को स्वच्छ करने, मठ-मंदिरों को सुरक्षित करने, पेड़-पौधे लगाने और नर्मदा के अवैध खनन को रोकने की शर्त रखी. लेकिन 6 महीने के कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज इन वादों पर ध्यान नहीं दिया. मुख्यमंत्री से  इन शर्तों पर बात करने पर उनकी दलील थी कि अब राज्य में चुनाव नजदीक हैं लिहाजा ऐसे मुद्दों पर फैसला लेना मुश्किल है. इसलिए कंम्प्यूटर बाबा ने दावा किया कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया.

वहीं परमहंस डॉ. अवधेश जी महाराज ने कहा कि कंम्प्यूटर बाबा को जब शिवराज सरकार ने पेड़-पौधे लगाने का दायित्व दिया तो उसे करने से मना कर दिया जबकि खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने 6 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का काम किया.

वहीं सत्र के शीर्षक नर्मदा के नाम पर बाबा ने कहा कि नर्मदा के नाम पर राजनीतिक दल अपनी-अपनी राजनीति चमकाने के लिए करे हैं. इस मुद्दे को चुनाव के  लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जितना पैसा प्रचार पर खर्च किया जाता है यदि उतना पैसा नर्मदा को बचाने के  लिए किया गया होता तो आज नर्मदा स्वच्छ हो चुकी होती.

इस सत्र के दौरान संत ने कहा कि उन्हें प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने पर्याप्त मात्रा में धन का संग्रह कर लिया है इसलिए संतों की बात को नहीं सुन रहे हैं. बाबा ने कहा कि नेताओं को समझना चाहिए कि धर्म उनका पति है और राजनीति उनकी पत्नी है.

वहीं एक अन्य धर्मगुरू ने दावा किया कि राज्य में बीते 15 साल से शिवराज सिंह की सरकार है लेकिन इस दौरान उनके 15 मंत्री भी नर्मदा के तट पर नहीं पहुंचे. लिहाजा, नर्मदा को बचाने की बात को दूर की  है.

दूसरा सत्र : विकास के नाम पर धर्म की राह पर !

पंचायत आजतक के दूसरे सत्र  विकास के नाम पर धर्म की राह पर! में  बीजेपी उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य प्रभात झा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश  नायक ने की. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया.

इस सत्र के दौरान मुकेश नायक ने कहा कि यह सच्चाई है कि आगामी चुनावों में 15 साल पुरानी चर्चा होगी और बीते 15 साल के बीजेपी का कार्यकाल मुद्दा नहीं है. नायक ने कहा कि बीते 15 साल में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल रही है और राज्य में विकास का मापदंड 15 साल पहले कांग्रेस सरकार ने निर्धारित किया है.

वहीं बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज से लेकरर किसानों को बोनस देने तक का काम शिवराज सरकार ने किया. झा ने दावा किया कि राज्य में किसान शिवराज सरकार के पक्ष में खड़ा है.

वहीं राज्य में किसानों पर गोली चलाने के मामले में प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को  भड़काने का काम किया है. वहीं नायक ने कहा कि पुलिस शिवराज सरकार के अधीन है और उसी सरकार के नेता किसानों पर गोली चलाने के लिए विपक्ष को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकती है.

खासबात है कि सत्र के दौरान प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस का दावा गलत है कि 50 हजार किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बल्कि हकीकत यह है कि महज 5,000 लोगों की भीड़े के साथ कांग्रेस पार्टी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की और सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ा.

मुकेश नायक ने कहा कि राज्य में ई-टेंडरिंग घोटाला पूरा देश देख रहा है. लेकिन प्रभात झा ने कहा कि इस घोटाले को  उजागर करने का  काम राज्य सरकार ने किया है. वहीं इन घोटालों पर सरकार का पक्ष साफ है और इसीलिए जनता बार-बार बीजेपी को चुनकर सत्ता पर बैठाने का काम कर रही है.

कांग्रेस नेता नायक ने दावा किया कि यदि केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी यदि संसद में राम मंदिर बनाने के  लिए प्रस्ताव लाती है तो कांग्रेस उस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. वहीं प्रभात झा ने कहा कि राम मंदिर के प्रस्ताव का समर्थन करने के दावे पर मुकेश नायक को पार्टी आलाकमान से नोटिस भेजा जा सकता है. प्रभात झा ने कहा कि जबतक राम मंदिर पर राहुल गांधी प्रस्ताव के समर्थन का दावा नहीं करते कांग्रेस का बयान गौर करने लायक नहीं है.

पहला सत्र:  मोदी हैं ना ! 

पंचायत आजतक के पहले सत्र  मोदी हैं ना! में  नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज और खनन ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे समूह के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया.

क्या 15 साल बाद बीजेपी को जिता पाना बड़ी चुनौती है. नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है. बीचे 15 साल के दौरान राज्य सरकार ने लगातार एक मजबूत अर्थव्यवस्था खड़ी की है और राज्य का जीडीपी आंकड़ा बेहतर हुआ है, इसलिए बीजेपी के लिए आगामी चुनावों में जीत हासिल करना आसान है.

वहीं राज्य में बड़े किसानों की कमाई बनाम छोटे किसानों की कमाई के सवाल पर तोमर ने कहा कि राज्य में सभी किसानों को एक नजर से देखा जा रहा है. राज्य सरकार की स्कीमों का फायदा सभी स्तर पर किसानों को मिल रहा है. तोमर ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में अच्छी उछाल के चलते राज्य आज अच्छी स्थिति में है. तोमर ने कहा कि अमीर किसानों के पास अधिक जमीन है और छोटे किसानों के  पास जमीन कम है लिहाजा, आमदनी में अंतर है लेकिन उनका जितना भी उत्पादन हो रहा है, उसपर मुनाफा सभी को बराबर मिल रहा है.

तोमर ने कहा कि राज्य में किसानों को कमाई में इजाफा करने के लिए आय के अन्य श्रोतों की तरफ भी देखने की जरूरत है. इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

वहीं केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर पर लगे आरोपों पर तोमर ने कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार चिंतित है लेकिन अभी तक उसे अकबर की सफाई नहीं मिली है. हालांकि तोमर ने इस सवाल पर जवाब नहीं दिया कि क्या मोदी सरकार ने अकबर से सफाई मांगी है.

पंचायत आजतक

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है. सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष में बैठी कांग्रेस के नेता जनता के बीच है. सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. बदलते सियासी तापमान में लोगों के मनमिजाज का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को भोपाल में पंचायत आजतक का मंच सजा.

दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्य में बीजेपी का चेहरा शिवराज सिंह चौहान और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चाणक्य दिग्विजय सिंह पंचायत आजतक के माध्यम से जनता के सामने अपनी बात रखी. तो नोटबंदी-जीएसटी से लेकर अर्थव्यवस्था के अच्छे दिनों समेत राज्य में जातीय समीकरणों और अल्पसंख्यकों की भी बात भी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement