Advertisement

बिहार: पंचायत ने सच बोलने पर दी बेहूदी सजा, कहा- थूक कर चाटो

इस वाकए का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भैंरो शाह को जमीन पर बिठाया गया जबकि बाकी लोग कुर्सी पर बैठे हैं. साथ ही सजा के तौर पर भैंरो शाह को थूक चाटना पड़ा.

बिहार बिहार
प्रियंका झा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति को सच बोलने की सजा के तौर पर खुद का थूक चाटना पड़ा. यह सजा उसे पंचायत ने दी. मामला दलसिंह सराय के बंबईया हरलाल गांव का है. जहां भैरों शाह को दो साल पहले बोले सच के लिए थूक चाटने की सजा दी गई.

क्या था मामला?
दो साल पहले बंबईया हरलाल गांव में अफवाह फैली कि गांव में ही रहने वाले मुरारी झा को सरकारी नौकरी मिली है. लेकिन यह झूठ था और इस बारे में भैंरो को पता था. कुछ दिन बाद मुरारी झा के लिए एक रिश्ता आया. लड़की के पिता ने भैंरो शाह से मुरारी के बारे में जानना चाहा. भैरों ने साफ कहा कि मुरारी के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है.

Advertisement

इसके बाद लड़की वालों ने मुरारी से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. हालांकि कुछ महीनों बाद मुरारी झा को सरकारी नौकरी मिल गई और उसने किसी और लड़की से शादी कर ली.

यह मामला बीते हफ्ते निपटा है. जब मुरारी से अपनी बेटी की शादी न होने की वजह से पास के गांव में रहने वाले व्यक्ति ने भैंरो को जिम्मेदार ठहराया. व्यक्ति ने सारा मामला ग्राम के प्रधान बऊआजी को बताया. इसके बाद बऊआजी ने पंचायत को इसकी जानकारी दी.

अगले ही दिन पंचायत ने भैंरो शाह को तलब किया. पंचायत में बऊआजी भैंरो शाह पर बिफरा. अब इस वाकए का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भैंरो शाह को जमीन पर बिठाया गया जबकि बाकी लोग कुर्सी पर बैठे हैं. साथ ही सजा के तौर पर भैंरो शाह को थूक चाटना पड़ा.

Advertisement

भैंरो शाह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद ग्राम प्रधान बऊआजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement