पंचकूला में गुरमीत के गुंडों का तांडव, सामने आया करतूत का सबूत

वीडियो में नजर आ रहा है कि भारी संख्या में इस बिल्डिंग के बार गुरमीत के गुंडे मौजूद हैं. किसी हाथ में लाठी है, किसी के हाथ में हॉकी तो किसी के हाथ में पत्थर तो किसी के पास धारदार हथियार.

Advertisement
25 अगस्त का वीडियो 25 अगस्त का वीडियो

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

हरियाणा के पंचकूला से धीरे-धीरे डेरा सच्चा सौदा समर्थकों की गुंडागर्दी के सबूत सामने आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें गुरमीत राम रहीम के गुंडे एक बिल्डिंग में तोड़-फोड़ करते नजर आ रहे हैं.

शुक्रवार यानी 25 अगस्त को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने रेप के आरोप में डेरा प्रमुख गुरमीत को दोषी करार दिया. इस फैसले के तुरंत बाद कोर्ट के बाहर मौजूद डेरा समर्थकों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. सड़क पर खड़े मीडिया वाहनों के अलावा दूसरी गाड़ियों को भी गुरमीत के भक्तों ने आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

इसके बाद ये गुंडे आसपास की इमारतों को निशाना बनाने लगे. ताजा वीडियो ऐसी ही एक इमारत का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि भारी संख्या में इस बिल्डिंग के बाहर गुरमीत के गुंडे मौजूद हैं. किसी हाथ में लाठी है, किसी के हाथ में हॉकी तो किसी के हाथ में पत्थर तो किसी के पास धारदार हथियार. पहले दो युवक बंद गेट को जबरदस्ती खोलते हैं, फिर अचानक बड़ी संख्या में उपद्रवी बिल्डिंग में घुस जाते हैं और तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं.

सिरसा में मीडियाकर्मी पर हमला

 

विवार को एक बार फिर डेरा समर्थकों ने मीडिया को निशाना बनाया. डेरा मुख्यालय के आसपास अनुयायियों ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के कैमरामैन पर हमला कर दिया. वहीं दूसरी तरफ 5-6 मीडियाकर्मियों का पीछा किया गया और उन्हें प्रताड़ित किया. हमलावरों ने मीडियाकर्मियों का कैमरा छीनने की भी कोशिश की और उसे तोड़ दिया.

Advertisement
बाद में सुरक्षाबलों ने उन्हें बचाया. उपद्रवी मीडियाकर्मियों की कार भी लेकर चले गए. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement