Advertisement

पुलिस का खुलासा: हनीप्रीत ने बनाए थे पंचकूला दंगे के गाइड मैप

गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा का गाइड मैप हनीप्रीत ने बनाया था. इस बात का खुलासा हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने किया है. एसआईटी की टीम अब धीरे-धीरे इस पूरे मामले की तह तक पहुंच रही है.

कोर्ट ने हनीप्रीत की पुलिस रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी है कोर्ट ने हनीप्रीत की पुलिस रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी है
परवेज़ सागर
  • पंचकुला,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा का गाइड मैप हनीप्रीत ने बनाया था. इस बात का खुलासा हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने किया है. एसआईटी की टीम अब धीरे-धीरे इस पूरे मामले की तह तक पहुंच रही है.

हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि पंचकुला के जिन इलाकों में हिंसा फैलाई जानी थी. बाकायदा उसके मानचित्र तैयार किए गए थे. हिंसा फैलाने के लिए डेरा के जिन खास विश्वासपात्रों की तैनाती की गई थी. उनके नाम और मानचित्र हनीप्रीत के एक लैपटॉप में सुरक्षित हैं.

Advertisement

यही वजह है कि इस मामले की जांच में जुटी एसआईटी की टीम हनीप्रीत का लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन और डायरी बरामद करना चाहती है. हनीप्रीत के खिलाफ दर्ज देशद्रोह और हिंसा फैलाए जाने के मामलों को पुष्ट करना भी पुलिस की प्राथमिकता है.

पुलिस ने मंगलवार को पंचकुला की अदालत में हनीप्रीत का रिमांड बढ़ाए जाने के वक्त जो दलील दी है, उसमें बताया गया कि उसे सिरसा में हनीप्रीत के लैपटॉप की बरामदगी करनी है. हनीप्रीत इससे पहले एक डायरी का ज़िक्र भी पूछताछ के दौरान कर चुकी है. सूत्रों की मानें तो हनीप्रीत के लैपटॉप और सीक्रेट डायरी में हिंसा के मानचित्र और डेरा के राजदारों की जानकारी है.

बताया तो यह भी जा रहा है कि हनीप्रीत के लैपटॉप और सीक्रेट डायरी में डेरे के खजाने और काले कारनामों की जानकारियां भी मौजूद हैं. क्योंकि हनीप्रीत डेरे में नंबर दो की हैसियत रखती थी. इसलिए डेरे से जुड़े लेन-देन का जिम्मा भी उसी का था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत को मालूम है कि डेरे से इधर-उधर किया गया पैसा कहां छिपाकर रखा गया है.

Advertisement

हनीप्रीत अपने मोबाइल फोन को लेकर भी पुलिस को खूब छका रही है. पहले उसने बताया था कि उसका मोबाइल फोन पंजाब के तरनतारन के गांव में कहीं खो गया था. लेकिन अब उसकी साथी सुखदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उसका मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रह रहे उसके रिश्तेदार के घर से बरामद किया जाना है.

पिछले 6 दिनों के दौरान हनीप्रीत से पुलिस को डेरे के उन मोस्टवांटेड लोगों को जानकारी नहीं मिल पाई, जो हिंसा फैलाने में न केवल शामिल थे बल्कि उन्होंने हनीप्रीत के फरार होने में भी मदद की थी.

पुलिस ने कोर्ट के सामने हनीप्रीत का पुलिस रिमांड बढ़ाने की दलील देते हुए बताया कि हनीप्रीत इंसा को डेरे के मोस्टवॉन्टेड डा. आदित्य इंसा, पवन इंसा और गोभी राम के बारे में भी जानकारी है. इसलिए पुलिस उसकी मदद से उन लोगों को पकड़ना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement