Advertisement

'एशिया के ब्रैडमैन’ कहे जाने वाले PAK दिग्गज बोले- यह ब्रेक अनचाहा, पर अच्छा

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल ठप होने से जीवन नीरस हो गया है, लेकिन यह दुनियाभर के क्रिकेटरों के लिए अच्छा ब्रेक है जो व्यस्त कार्यक्रम के कारण अक्सर परेशान रहते हैं.

Legendary Pakistan batsman Zaheer Aabbas. (Reuters Photo) Legendary Pakistan batsman Zaheer Aabbas. (Reuters Photo)
aajtak.in
  • कराची,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

  • जहीर अब्बास ने माना- दुनियाभर के क्रिकेटरों के लिए यह अच्छा ब्रेक है
  • उन्हें लंदन जाना था जहां उनकी पत्नी हैं... लेकिन लॉकडाउन में फंस गए

कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल ठप होने से जीवन नीरस हो गया है, लेकिन यह दुनियाभर के क्रिकेटरों के लिए अच्छा ब्रेक है जो व्यस्त कार्यक्रम के कारण अक्सर परेशान रहते हैं. यह कहना है पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और अब तक 88000 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. खेल आयोजन या तो स्थगित हो गए हैं या रद्द कर दिए गए हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अब्बास ने कराची से पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा ,‘खेलों के बिना जीवन उबाऊ है, लेकिन सेहत सर्वोपरि है. मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा... दुनियाभर में जिंदगियां मानों थम गई हैं. इसका असर हर देश पर और हर चीज पर पड़ेगा, खेल भी अछूते नहीं हैं. आर्थिक नुकसान का अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता .’

72 साल के जहीर अब्बास ने कहा कि कोई खिलाड़ी ऐसा ब्रेक नहीं चाहता, लेकिन एक तरह से क्रिकेटरों के लिए यह अच्छा भी है, जो लगभग सालभर परिवार से दूर खेलते ही रहते हैं. अपनी बल्लेबाजी के लिए एशियाई ब्रैडमैन कहे जाने वाले अब्बास ने कहा ,‘यह अच्छा ब्रेक है . खिलाड़ी सालभर इतना खेलते हैं कि उन्हें परिवार के साथ समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि आत्म विश्लेषण करें, फिटनेस पर काम करते हैं और वह सब करें जो उन्हें अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण करने का मौका नहीं मिलता.’

Advertisement

लॉकडाउन में PAK क्रिकेट बोर्ड हुआ सख्त, खिलाड़ियों को देना होगा ये टेस्ट

उन्हें खुद लंदन जाना था जहां उनकी पत्नी हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण वह कराची में ही रह गए. उन्होंने कहा ,‘मुझे लंदन जाना था क्योंकि मेरी पत्नी वहीं है और वहां हालात बहुत खराब हैं. इस समय पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरा करना था और मैं वहां मैच देखने का इंतजार कर रहा था. हमारा घर भी लॉर्ड्स के पास है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण सारी योजनाओं पर पानी फिर गया.’

उन्होंने कहा,‘अब मैं सारा दिन टीवी पर पुराने मैच या फिल्में देखता हूं और दुनियाभर में अपने दोस्तों से बात करता हूं. पाकिस्तान में बंद को 15 दिन हो गए पर मुझे लगता है कि अभी यह और चलेगा. इस जानलेवा वायरस से पूरी तरह से निजात पाना ही ठीक होगा.’

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ऐसे में जबकि टोक्यो ओलंपिक भी स्थगित हो गए हैं, क्या उन्हें लगता है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप हो सकेगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा,‘यह हालात पर निर्भर करेगा. कभी न कभी तो खेल शुरू करने ही होंगे. यदि हालात से सब संतुष्ट होते हैं तो क्यों नहीं.’

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने की कवायद में दर्शकों के बिना भारत पाक वनडे सीरीज के आयोजन का प्रस्ताव रखा है, लेकिन अब्बास का मानना है कि यह काफी मुश्किल है. उन्होंने कहा,‘यह बहुत ही कठिन है. हम लंबे समय से कोशिश करते आए हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह संभव है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement