Advertisement

पानीपत को मिला रविवार का फायदा, फिल्म ने कमा डाले हैं इतने करोड़

पानीपत ने तीसरे दिन रफ्तार पकड़ ली है. जानिए अर्जुन कपूर, कृत‍ि सेनन की फिल्म पानीपत का अब तक का कलेक्शन.

अर्जुन कपूर, कृति सेनन, संजय दत्त अर्जुन कपूर, कृति सेनन, संजय दत्त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

आशुतोष गोवारिकर निर्देशित पानीपत को क्रिटिक्स का बढ़िया रिव्यू मिला है. कई क्रिटिक्स तो पानीपत को आशुतोष गोवारिकर की एक शानदार फिल्म बता रहे हैं. इतना बढ़िया फीडबैक मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी सुस्त नजर आ रही है. 100 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी पानीपत दर्शकों को ज्यादा नही रिझा पा रही है.

तीसरे दिन किया 7 करोड़ का बिजनस

Advertisement

फिल्म को कार्तिक आर्यन की पति पत्नी और वो से कांटे की टक्कर मिल रही है. पानीपत की कमाई में उछाल तो दर्ज किया गया है लेकिन वो उम्मीद से कम ही कहा जाएगा. फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 7 करोड़ का बिजनस किया है. इस तरीके से तीन में पानीपत ने 17 करोड़ की कमाई कर ली है

पहले दिन सुस्त शुरुआत करने के बाद पानीपत ने दूसरे दिन थोड़ी रफ्तार पकड़ी. देश की मायनगरी मुंबई से पानीपत को लाजवाब समर्थन मिल रहा है. पानीपत के लिए मुंबई से आ रहे आकड़े संतोषजनक हैं.

वैसे बता दें, पानीपत में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है. फिल्म 14 जनवरी 1761 में मराठाओं और अफगानों के बीच लड़ी गई तीसरी लड़ाई के बारे में बात करती है. फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. ये देखना होगा कि पहले सोमवार को पानीपत कैसा बिजनस करती है क्योंकि उसी से अनुमान लग पाएगा कि फिल्म आगे कितनी कमाई कर पाती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement