Advertisement

तिहाड़ में बंद जीजा ने ही कराई थी सिंगर हर्षिता की हत्या, कबूला जुर्म

हरियाणा की जानी-पहचानी लोक गायिका हर्षिता के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हर्षिता का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि तिहाड़ जेल में बंद उसके जीजा दिनेश ने ही कराया था. हरियाणा पुलिस ने चार दिन की कस्टड़ी में लेकर जब दिनेश से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पुलिस के सामने आरोपी जीजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है पुलिस के सामने आरोपी जीजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

हरियाणा की जानी-पहचानी लोक गायिका हर्षिता के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हर्षिता का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि तिहाड़ जेल में बंद उसके जीजा दिनेश ने ही कराया था. हरियाणा पुलिस ने चार दिन की कस्टड़ी में लेकर जब दिनेश से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

हरियाणा और दिल्ली में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरने वाली हर्षिता दहिया को पानीपत में हुए एक शानदार कार्यक्रम के बाद क़ातिलों की गोलियों ने अचानक छलनी कर दिया था. बीते मंगलवार को एक प्रोग्राम के बाद जब वह अपनी कार में तीन साथियों के साथ पानीपत से दिल्ली के लिए निकली ही थी कि पानीपत-रोहतक रोड पर एक गांव के नज़दीक पीछे से आई एक कार ने लोक गायिका हर्षिता दाहिया की कार को ओवरटेक कर रुकवाया और कार से बाकी के तीन लोगों को नीचे उतार कर बिल्कुल क़रीब से हर्षिता की कनपटी पर एक-एक कर चार गोलियां मार दीं.

Advertisement

इस मामले में हर्षिता की बहन ने पुलिस को बताया था कि हर्षिता दहिया का कत्ल जेल में बंद उसके पति दिनेश ने कराया है. तभी से पुलिस की जांच दिनेश की तरफ मुड़ गई थी. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने हर्षिता के जीजा को कस्टडी में लेकर की पूछताछ की.

पुलिस की पूछताछ में दिनेश ने सुपारी देकर हर्षिता का मर्डर कराने की बात कबूल कर ली. पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है. इस सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने हर्षिता के जीजा को गुरुवार को 4 दिन के लिए पोर्टेक्शन कस्टड़ी पर लिया था. पहले दिनेश को न्यायलय में पेश किया गया और फिर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया. 

हर्षिता के जीजा दिनेश ने पुलिस को पूछताछ में देर रात बताया कि उसने हर्षिता की हत्या करवाने के लिए अपने गुर्गों का इस्तेमाल किया था. बाकायदा सुपारी देकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल, बलात्कर के जिस मामले में हर्षिता की गवाही होनी थी. उसी में दिनेश तिहाड़ जेल में बंद है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement