Advertisement

पंकज आडवाणी मुख्य ड्रॉ में पहुंचे

स्टार क्यूइस्ट पंकज आडवाणी दुनिया के 109वें नंबर के फांग झियोंगमन को हराकर तीसरे इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए.

पंकज आडवाणी पंकज आडवाणी
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • हैदराबाद,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

स्टार क्यूइस्ट पंकज आडवाणी दुनिया के 109वें नंबर के फांग झियोंगमन को हराकर तीसरे इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए.

आयोजकों के अनुसार आडवाणी ने 49, 40 और 66 के तीन ब्रेक्स लिए जिससे वह झियोंगमन पर 4-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहे. आडवाणी बिलियर्डस वर्ल्ड चैंपियन अगले दौर में इलियट स्लेसर से भिड़ेंगे.

Advertisement

अन्य भारतीयों में मनन चंद्रा और लकी वतनानी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्हें क्रमश: एंड्रयू हिंगिनसन और डेविड ग्रेस के हाथों समान 4-1 से हार का सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement