Advertisement

पन्नीरसेल्वम गुट के 12 सांसद राष्ट्रपति से मिले, जयललिता की मौत की जांच की मांग

तमिलनाडु में सत्ता की जंग हार चुके एआईएडीएमके के पन्नीरसेल्वम गुट के नेताओं ने अभी हार नहीं मानी है. पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम के समर्थक माने जाने वाले 12 सांसदों ने वी मैत्रेयन की अगुवाई में मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और जयललिता की मौत की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की.

ओ पन्नीरसेल्वम ओ पन्नीरसेल्वम
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

तमिलनाडु में सत्ता की जंग हार चुके एआईएडीएमके के पन्नीरसेल्वम गुट के नेताओं ने अभी हार नहीं मानी है. पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम के समर्थक माने जाने वाले 12 सांसदों ने वी मैत्रेयन की अगुवाई में मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और जयललिता की मौत की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की.

'जयललिता की मौत की हो जांच'
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पार्टी सांसद वी. मैत्रेयन ने कहा कि एआईएडीएमके समर्थकों में जयललिता की मौत को लेकर काफी संदेह है. इसकी जांच किसी सेंट्रल एजेंसी से कराई जानी चाहिए.

Advertisement

'नहीं दी गई सही जानकारी'
मैत्रेयन ने कहा कि जब जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब कहा गया कि उन्हें बुखार है और कोई गंभीर बीमारी नहीं है. लेकिन फिर उन्हें 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती कर रखा गया. मैत्रेयन ने कहा कि हम इस मामले की विस्तृत जांच की मांग कर रहे हैं. तमिलनाडु की वर्तमान सरकार इसकी जांच नहीं कराएगी इसलिए हम राष्ट्रपति से मिले हैं और ज्ञापन सौंपा है.

पन्नीरसेल्वम की बगावत जारी
गौरतलब है कि शशिकला की ताजपोशी के खिलाफ पन्नीरसेल्वम ने बगावत कर दिया था. हालांकि, शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से सजा हो जाने के कारण पलानीसामी ने सीएम की कुर्सी संभाली और विधानसभा में पन्नीरसेल्वम गुट को समर्थन नहीं मिल सका.

पन्नीरसेल्वम के साथ आईं जयललिता की भतीजी
पिछले हफ्ते जयललिता की जयंती के मौके पर उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने पन्नीरसेल्वम गुट को अपने समर्थन का ऐलान किया. जयललिता की 69 वें जन्मदिन पर 24 फरवरी को दीपा ने एमजीआर अम्मा दीपा फोरम को पेश कर अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement