Advertisement

पानसरे मर्डर केस: हिरासत में ली गई एक महिला

कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. महिला की पहचान ज्योति कांबले के रूप में की गई है. उसे पूछताछ के लिए सांगली ले जाया गया. पुलिस ने बुधवार को इस सिलसिले में समीर गायकवाड़ को गिरफ्तार किया था.

कम्युनिस्ट नेता पानसरे की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. कम्युनिस्ट नेता पानसरे की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. महिला की पहचान ज्योति कांबले के रूप में की गई है. उसे पूछताछ के लिए सांगली ले जाया गया. पुलिस ने बुधवार को इस सिलसिले में समीर गायकवाड़ को गिरफ्तार किया था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सनातन संस्था से करीबी संबंध रखने की संदिग्ध ज्योति गायकवाड़ के साथ लगातार संपर्क में थी. उसकी कॉल डिटेल से इस बात की तस्दीक होती है. गायकवाड़ को इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग के जरिए मिले सुराग के आधार पर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि जांच अधिकारी मामले के विभिन्न पहलुओं पर महिला से पूछताछ कर रहे हैं. ज्योति एक मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाती है. लंबे समय से सनातन संस्था की सदस्य रही है.

बताते चलें कि पानसरे को कोल्हापुर के सागरमाला में उनके घर के बाहर 16 फरवरी को गोली मार दी गई थी. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 20 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई थी. वह भाकपा के वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement