Advertisement

सांसद महोदय के घर से पपीते चोरी, पुलिस में FIR दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिलक मार्ग इलाके में एक सांसद के आवास से दो पपीते चोरी होने पर एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है. पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित यह आवास ओडिशा के भद्रक से सांसद अर्जुन चरण सेठी का है.

पकड़े जाने के बाद फरार हो गया कथि‍त चोर पकड़े जाने के बाद फरार हो गया कथि‍त चोर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिलक मार्ग इलाके में एक सांसद के आवास से दो पपीते चोरी होने पर एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है. पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित यह आवास ओडिशा के भद्रक से सांसद अर्जुन चरण सेठी का है.

जानकारी के मुताबिक, सासंद के एक कर्मचारी ने चोरी करने वाले शख्स को पकड़ लिया था, जिसके बैग में चोरी के दोनों पपीते बरामद भी हुए. लेकिन बाद में वह चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस का मानना है कि डेंगू की वजह से कथि‍त चोर पपीते के पत्ते ले जा रहा हो और साथ में पपीते भी तोड़कर रख लिए हों. कोठी नंबर-21 के सर्वेंट क्वार्टर में काम करने वाले सुरेश कुमार ने आरोपी को पपीता चोरी करते हुए पकड़ा था.

Advertisement

बताया जाता है कि कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़कर कर वहीं बैठा लिया और उसके सामान की तलाशी लेने लगे. उसके बैग से पपीते मिल भी गए, लेकिन मौका पाकर वह युवक फरार हो गया. सुरेश कुमार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

जेडीयू सांसद के घर से चोरी हुआ था कटहल
गौरतलब है कि इससे पहले 4-तुगलक रोड में रहने वाले जेडीयू के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद की कोठी से भी 20 जून 2014 को कटहल चोरी हो गए थे. पेड़ से कटहल चोरी होने के मामले ने भी खूब सुर्खि‍यां बटोरी थीं.

जून में भी मामला सांसद से जुड़े होने के कारण पुलिस हरकत में आ गई थी. क्राइम टीम को भी बुलाया गया था, लेकिन अभी तक सांसद के आवास से कटहल चुराने वाले आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement