Advertisement

पप्पू यादव ने बनाई जन अधिकार पार्टी

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से बाहर किए जाने के बाद मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. पप्पू यादव ने सोमवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा की. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का नाम 'जन अधिकार पार्टी' होगा.

पप्पू यादव (फाइल फोटो) पप्पू यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से बाहर किए जाने के बाद मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. पप्पू यादव ने सोमवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा की. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का नाम 'जन अधिकार पार्टी' होगा.

पप्पू यादव पर लंबे समय से पार्टी विरोधी बयानबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधि‍यों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, पप्पू यादव ने कहा था कि लालू प्रसाद उन्हें अपनी विरासत के लिए खतरा मान रहे थे इसलिए उनके साथ यह बर्ताव किया गया है.

Advertisement

जनता परिवार का खेल खराब करेंगे पप्पू
बिहार में जनता परिवार के विलय की खबरों के बीच पप्पू यादव की नई पार्टी राज्य में होने वाले चुनावों में सबका खेल बिगाड़ सकती है. दरअसल पप्पू यादव आरजेडी और जेडीयू के विलय के खिलाफ थे. राज्य में सितंबर और अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. पप्पू यादव की पकड़ बिहार के सीमांचल इलाके में मजबूत है. उनकी पत्नी रंजीता रंजन भी सुपौल से सांसद हैं. अगर इन इलाकों में उनकी पार्टी चुनाव लड़ती है तो वह आरजेडी और जेडीयू दोनों का खेल बिगाड़ सकती है.

लालू पर पप्पू यादव का हमला
पार्टी निकाले जाने के बाद पप्पू यादव ने कहा था, 'लालू यादव को अपने विरासत का खतरा था इसलिए मुझे निकाला गया है.' पप्पू यादव ने आगे कहा, 'मैंने सामाजिक न्याय को मजबूत करने की बात की. अब अपने लोगों के बीच जाऊंगा, फिर कदम उठाऊंगा.' पिछले दिनों जीतन राम मांझी सरकार के समय विधानसभा में बहुमत की जुगत के दौरान भी हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पप्पू यादव का नाम आया था. यादव खुले तौर पर मांझी का समर्थन भी कर चुके हैं. उन पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने के भी आरोप लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement