Advertisement

नेताओं को देखते ही मार दें नक्सलीः पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को फिर आग उगली. पप्पू ने कहा कि अदालत और सिस्टम से अलग नक्सलियों को ऐसे सिस्टम को चलाने वाले नेताओं को देखते ही मार डालना चाहिए.

aajtak.in
  • जहानाबाद,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को फिर आग उगली. पप्पू ने कहा कि अदालत और सिस्टम से अलग नक्सलियों को ऐसे सिस्टम को चलाने वाले नेताओं को देखते ही मार डालना चाहिए. इससे पहले पप्पू ने नेताओं की तुलना सांप से की थी.

पप्पू यादव जहानाबाद में बलात्कार पीड़ितों के परिजनों से मिलने गए थे. उन्होंने जहानाबाद जिला प्रशासन को बलात्कारियों को पकड़ने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. पप्पू यादव के निशाने पर लालू यादव और नीतीश के साथ-साथ जीतन राम मांझी और राम विलास पासवान भी रहे.

Advertisement

सांसद को बताया हिजड़ा
पप्पू ने जहानाबाद के सांसद डॉ. अरुण कुमार को हिजड़ा तक कह दिया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को नक्सलियों का संरक्षक बताते हुए उन्हें सबक सिखाने की बात कही. पप्पू ने कोबरा पोस्ट के खुलासे में नाम आये रणवीर सेना के संरक्षकों की गिरफ्तारी की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement