
बिहार में नई पार्टी बनाने वाले और कभी लालू यादव के खासमखास रहे पप्पू यादव की पार्टी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकती है. हालांकि, अभी औपचारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है.
आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पप्पू यादव इसका ऐलान करेंगे. लालू यादव की पार्टी से सांसद पप्पू यादव ने कुछ माह पहले जन अधिकार पार्टी के नाम से अपना दल बनाया था.
इससे पहले अटकलें थी कि पप्पू यादव एनडीए के साथ जा सकते हैं लेकिन बाहुबली की छवि उन्हें बीजेपी के पास न ले जा सकी.
बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव शुरू हो रहे हैं. एनडीए गठबंधन को चुनौती देने के लिए नीतीश कुमार, लालू यादव और कांग्रेस एक हो गए हैं और उन्होंने महागठबंधन बनाया है.