Advertisement

Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा ने मांगी माहिरा शर्मा के भाई से माफी, क्या है वजह?

कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के आने से Bigg Boss हाउस में रौनक आ गई है. अभी एग्रेशन छोड़ शांति का मौहाल बना हुआ है. अपकमिंग एपिसोड में विकास गुप्ता, शहबाज बदेशा और शेफाली जरीवाला बिग बॉस में कनेक्शन बनकर आएंगे.

Bigg Boss 13 पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा Bigg Boss 13 पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

बिग बॉस 13 में फैमिली टास्क की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के फैमिली और फ्रेंड्स ने बिग बॉस हाउस में धमाकेदार एंट्री की. माहिरा शर्मा के भाई आकाश अपनी बहन को सपोर्ट करने आए थे. लेकिन आकाश पारस छाबड़ा से नाराज दिखे. जिसके बाद पारस ने उनसे माफी मांगी. जानें क्या रही वजह?

क्यों पारस ने मांगी माहिरा के भाई से माफी?

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा के भाई को मस्ती मजाक में नल्ला कहा था. पारस का ये मजाक माहिरा को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. माहिरा ने तुरंत इस बात पर रिएक्ट किया था. माहिरा-पारस की तीखी बहसबाजी भी हुई थी. यही बात माहिरा के भाई आकाश को भी बुरी लगी है. उन्होंने पारस से साफ कहा कि उन्हें उनकी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.

बिग बॉस में असीम रियाज ने किया हिमांशी को प्रपोज, जानिए क्या मिला जवाब

आकाश ने कहा कि वे उन्हें जानते नहीं हैं तो फिर क्यों उन्होंने ऐसे बात की. इसके बाद पारस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मजाक में ऐसा कहा था. वे सीरियस नहीं थे. न ही उनका किसी को दुख पहुंचाने का कोई मकसद था. फिर पारस ने माहिरा के भाई से माफी मांगी और उनके गले लगे.

Advertisement

सिडनाज बन गया है फेकनाज, कश्मीरा ने लगाई सबकी क्लास

घर में अब तक कश्मीरा शाह, देवोलीना भट्टाचार्जी, हिमांशी खुराना, आकाश शर्मा की एंट्री हो चुकी है. अपकमिंग एपिसोड में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता, शहबाज बदेशा और शेफाली जरीवाला बिग बॉस हाउस में कनेक्शन बनकर आएंगे. कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के आने से बिग बॉस हाउस में रौनक आ गई है. अभी एग्रेशन छोड़ शांति का मौहाल बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement