Advertisement

माहिरा को इम्प्रेस करने के लिए पारस बने शेफ, दोनों के बीच पक रहा है कुछ?

गाने के मोशन पोस्टर को देख साफ नजर आता है कि वीडियो में दोनों की दमदार केमिस्ट्री दिखने वाली है. इससे पहले बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद पारस-माहिरा ने साथ में रोमांटिक सॉन्ग बारिश में काम किया था.

माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बॉन्ड को काफी पसंद किया गया था. दोनों की खट्टी मीठी दोस्ती ने फैंस का दिल जीता था. अब बिग बॉस 13 के इन दोनों फ्रेंड्स का दूसरा म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है.

एक बार फिर साथ आएंगे पारस-माहिरा

माहिरा और पारस ने गाने का मोशन पोस्टर शेयर किया है. गाने का नाम है हैशटैग लव सोनिए. गाने को पीयूष मेहरोलिया ने गाया है. मैलो डी ने लिरिक्स देने के साथ साथ गाने को रैप भी किया है. पोस्टर को शेयर करते हुए पारस ने लिखा- कुछ मजेदार आने वाला है. #pahira ♥️. पोस्टर में पारस छाबड़ा माहिरा को इंप्रेस करने के लिए शेफ बने हैं. वे माहिरा का खाना खिलाकर इम्प्रेस करने के चक्कर में हैं.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पिता अशोक चोपड़ा की तस्वीर, लिखा- दिल से जुड़े हैं हम

गाने के मोशन पोस्टर को देख साफ नजर आता है कि वीडियो में दोनों की दमदार केमिस्ट्री दिखने वाली है. इससे पहले बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद दोनों ने साथ में रोमांटिक सॉन्ग बारिश में काम किया था. जिसमें सोनू कक्कड़ ने अपनी आवाज दी थी. गाने को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था. इस म्यूजिक वीडियो में दो प्रेमियों के बिछड़ने पर होने वाली तकलीफ को दिखाया गया था.

कपिल शर्मा की पत्नी ने मीका सिंह के लिए बनाया केक, सेलिब्रेट किया बर्थडे

वैसे को पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा के रिलेशनशिप में होने की खबरें उड़ती रहती हैं. जब दोनों बिग बॉस में थे तब भी उनके अफेयर की खबरें थीं. लेकिन दोनों कई मौकों पर साफ कह चुके हैं कि वे अच्छे दोस्त हैं और कुछ भी नहीं. खास बात ये है कि रियलिटी शो खत्म होने के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. बिग बॉस हाउस में भी दोनों हर वक्त एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े नजर आए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement