Advertisement

लोढ़ा ने उगला राज, 30% पर दिल्ली के नेताओं के बदले नोट

करोड़ों के नोट बदलने के मामले में एक दिन पहले ही हिरासत में लिए गए गुजरात के चर्चित व्यापारी पारसमल लोढ़ा से ईडी ने लंबी पूछताछ की है. लोढ़ा ने पूछताछ के दौरान अब तक रोहित टंडन, शेखर रेड्डी और तमिलनाडु के सात बिज़नेसमैन समेत कई नेताओं से उसका सम्पर्क होने की बात क़बूली है.

ईडी की टीम पारसमल को लेकर कई जगहों पर दबिश के लिए जाएगी ईडी की टीम पारसमल को लेकर कई जगहों पर दबिश के लिए जाएगी
परवेज़ सागर/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:43 AM IST

करोड़ों के नोट बदलने के मामले में एक दिन पहले ही हिरासत में लिए गए गुजरात के चर्चित व्यापारी पारसमल लोढ़ा से ईडी ने लंबी पूछताछ की है. लोढ़ा ने पूछताछ के दौरान अब तक रोहित टंडन, शेखर रेड्डी और तमिलनाडु के सात बिज़नेसमैन समेत कई नेताओं से उसका सम्पर्क होने की बात क़बूली है.

पारसमल लोढा को बीते बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह विदेशी भागने की फिराक में था. ईडी की टीम ने गुरुवार को उसे दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था. पारसमल लोढा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अब तक कुल 11 करोड़ रूपये के पुराने नोटों को नए नोटों मे बदला है. नई करेंसी पारसमल को दूसरे लोगों से मिलती थी, जो बैंक और हवाला कारोबार में शामिल हैं.

Advertisement

पूछताछ में ईडी को पता चला कि पारसमल पुरानी करेंसी को 30 प्रतिशत कमीशन पर बदलता था. उसके संबंध विदेशी हवाला कारोबारियों से भी हैं. हाल ही वो पुरानी करेंसी की बड़ी खेप को बदलवाने के लिये दुबई जाने वाला था.

ईडी को पता चला कि पारसमल गिरफ़्तारी से पहले मलेशिया जाने की फ़िराक़ मे था. जहां उसे पुरानी करेंसी बदलने के दो काम मिले थे, उसी के लिये वह जा रहा था. लोढ़ा ने दिल्ली और साउथ के कुछ नेताओं के पैसे भी बदले हैं.

पारसमल लोढ़ा का सम्पर्क अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद के गुर्गों से भी रहा है. पता चला है कि कई वर्षों पहले उसने पियरलेस नाम की कम्पनी को ज़बरन ख़रीदने के लिये दाऊद के गैंग की मदद ली थी.

पूछताछ के बाद ईडी पारसमल लोढा को लेकर कई और जगहों पर भी जाने वाली है. क्योंकि इस मामले मे कई हवाला आपरेटर्स और दलालों की गिरफ़्तारी की जानी है.

Advertisement

ईडी को इस मामले मे एक शख़्स की तलाश है, जिसने लोढ़ा का परिचय रोहित टंडन से कराया था. जानकारी के मुताबिक एक दो दिन मे लोढ़ा का रोहित टंडन और शेखर रेड्डी से भी आमान सामना कराया जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement