Advertisement

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पैरेंट्स ने मनीष सिसोदिया के घर के बाहर थाली पीटकर किया प्रदर्शन

मनीष सिसोदिया के घर के बाहर जुटे पैरेंट्स और टीचर्स बेहद आक्रोशित नजर आए. उनका आरोप है कि जितने दावे सरकार करती है कि वह शिक्षा माफिया पर नकेल कस रही है वह सब झूठे हैं. स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं, नाजायज पैसा ले रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.

पैरेंट्स ने किया प्रदर्शन पैरेंट्स ने किया प्रदर्शन
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने रविवार को सीटी और थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सुबह से ही थाली और सीटी लेकर शिक्षा मंत्री के घर के बाहर शोर मचाते हुए जुट गए. बाद में दिल्ली पुलिस के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को दूर खदेड़ दिया.

शिक्षा माफिया पर नकेल कसने का झूठा दावा

Advertisement

मनीष सिसोदिया के घर के बाहर जुटे पैरेंट्स और टीचर्स बेहद आक्रोशित नजर आए. उनका आरोप है कि जितने दावे सरकार करती है कि वह शिक्षा माफिया पर नकेल कस रही है वह सब झूठे हैं. स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं, नाजायज पैसा ले रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.

पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि सरकार को सब पता है लेकिन एजुकेशन डिपार्टमेंट पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुका है. स्कूलों के खिलाफ अनियमितताएं मिलने के बावजूद उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, उल्टा फीस बढ़ाने की परमिशन दे दी गई.

सबूत लाकर किया प्रदर्शन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर प्रदर्शन कर रहे तमाम पैरेंट्स और टीचर्स का कहना है कि वह लोग बाकायदा सारे प्रूफ के साथ मंत्री जी से मिलने गए थे. लेकिन बगैर कुछ सुने मनीष सिसोदिया ने उन्हें वापस कर दिया. दरअसल पैरेंट्स मोटी-मोटी फाइलें लेकर मंत्री आवास के बाहर जुटे थे इन फाइलों में बताया गया था कि कैसे ऑडिट में गड़बड़ी पाए जाने के बावजूद स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं. पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि कई स्कूल हर महीने करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाते हैं लेकिन इसके बावजूद वह कागजों में घाटा दिखा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement