Advertisement

'सुल्तान' में नहीं होंगी परिणीति चोपड़ा

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म 'सुल्तान' में होने की अटकलों को खारिज किया है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफरी कर रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म 'सुल्तान' में होने की अटकलों को खारिज किया है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफरी कर रहे हैं.

ऐसी अटकलें थीं कि परिणीति फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका के लिए ली गई हैं, लेकिन अभिनेत्री ने रविवार को ट्विटर पर स्पष्ट किया कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

परिणीति ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'मैं 'सुल्तान' नहीं कर रही हूं. कृपया सभी अटकलों और अफवाहों को विराम दें. जब सही समय आएगा तो मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करूंगी.'

परिणीति ने 2011 में फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'किल दिल' थी, जो नवंबर 2014 में प्रदर्शित हुई. फिल्म 'सुल्तान' के पहले ऑडियो टीजर से खुलासा हुआ है कि सलमान इसमें पहलवान भूमिका में हैं. यह फिल्म अगले साल ईद पर प्रदर्शित होगी. सलमान फिलहाल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि फिल्म की नायिका का चयन होना बाकी है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement