Advertisement

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 6 जगहों पर आतंकी हमले, सीमा सील की गई, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हुए एक बड़े आतंकी हमले में कम से कम 150 लोगों के मारे जाने और 55 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. पेरिस में कई जगहों पर एक-साथ हमले किए गए. आतंकी संगठन ISIS ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.

पेरिस में सिलसिलेवार आतंकी हमले पेरिस में सिलसिलेवार आतंकी हमले
सबा नाज़
  • पेरिस,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हुए एक बड़े आतंकी हमले में कम से कम 150 लोगों के मारे जाने और 55 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. पेरिस में कई जगहों पर एक-साथ हमले किए गए. आतंकी संगठन ISIS ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.

हमला पेरिस के स्थानीय समयानुसार रात के करीब नौ बजे हुआ. रिपोर्टों के अनुसार पेरिस के बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था. बाद में पुलिस ने वहां हमला बोल दिया.

सबसे घातक हमला बैटाकलां आर्ट्स सेंटर के पास हुआ. दूसरा हमला बैटाकलां सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक रेस्त्रां पेटाइट कंबोज के पास हुआ. फ़्रेंच टीवी के अनुसार कम से कम एक बंदूक़धारी ने ऑटोमेटिक राइफ़ल से पेटाइट कंबोज रेस्त्रां में फ़ायरिंग की. तीसरा हमला पेरिस के नेशनल स्टेडियम से सटे एक बार के पास हुआ. वहां कम से कम तीन धमाके की भी खबर है.

पुलिस के मुताबिक 8 आतंकी मारे गए हैं. इनमें से 7 आत्मघाती हमलावरों की मौत हुई है.

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राष्ट्र के नाम संदेश में आपातकाल की घोषणा की है. फ्रांस की सीमा को सील कर दिया गया है. पेरिस निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. स्थानीय पुलिस की मदद के लिए सेना को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

उस समय स्टेडियम में फ्रांस और जर्मनी के बीच फटबॉल मैच खेला जा रहा था. वहां से भी तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है. कहा जा रहा है कि यहां पर आत्मघाती हमला हुआ था. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मैच देख रहे थे लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement