Advertisement

100 के नोट लेने सांसद लाइन में, बोले- शादी के शगुन में 500 देंगे तो हो गया

नोटबंदी के बाद आम जनता के साथ-साथ नेता जी भी कैश को लेकर परेशान हैं. कैश निकालने के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी एटीएम के बाहर लाइन में नजर आए, लेकिन वो पैसे नहीं निकाले पाए.

रमेश बिधूड़ी रमेश बिधूड़ी
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

नोटबंदी के बाद आम जनता के साथ-साथ नेता जी भी कैश को लेकर परेशान हैं. कैश निकालने के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी एटीएम के बाहर लाइन में नजर आए, लेकिन वो पैसे नहीं निकाले पाए.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि शादियों के इस मौसम में खुले पैसे की दिक्कतें बढ़ गई है, सांसद की मानें तो उनके इलाके में हर दिन करीब दर्भनभर शादियां हो रही हैं और फिर सभी शादियों में शगुन के तौर पर 500-500 के नोट नहीं दे सकते, इसलिए 100-100 के नोट जरूरी है.

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी 100-100 के नोट निकालने के लिए संसद भवन परिषर में मौजूद SBI के एटीएम में जा पहुंचे. वो शाम 4 बजे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे, धीरे-धीरे वो एटीएम मशीन तक पहुंचे लेकिन पैसे नहीं निकाल पाए. एटीएम में दो बार कोशिश करने के बाद भी पैसे नहीं निकले. जिसके बाद वो मायूस होकर वहां से चल दिए.

सांसद का कहना है कि पिछले हफ्ते 24 हजार रुपये निकाले थे, लेकिन शादी के महीने होने के कारण सभी खर्च हो गए. उन्होंने कहा कि वो 100-100 के नोट के रूप में 2000 रुपये निकालना चाहते थे. इसलिए वो एटीएम तक पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement