Advertisement

बीजेपी MP वीरेंद्र सिंह बोले- JNU को कुछ दिन के लिए बंद कर देना चाहिए

बीजेपी सांसद ने लोकसभा में कहा कि जनता के पैसे से चलनेवाले विद्यालय में राष्ट्र विरोधी बातें होती हैं, जैसा विपक्ष करता है. जो बातें जिन्ना कहते थे, वहीं बातें जेएनयू और विपक्ष द्वारा की जाती हैं.

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • वीरेंद्र सिंह मस्त ने की JNU को कुछ दिन के लिए बंद करने की मांग
  • जनता के पैसे से चलनेवाले विद्यालय में राष्ट्र विरोधी बातें होती हैं: MP

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) को बंद करने की मांग की है. उन्होंने बुधवार को लोकसभा में यह मांग की. उत्तर प्रदेश के बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेएनयू को कुछ दिन के लिए बंद कर देना चाहिए और जांच होनी चाहिए.

Advertisement

वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि जनता के पैसे से चलनेवाले विद्यालय में राष्ट्र विरोधी बातें होती हैं, जैसा विपक्ष करता है. जो बातें जिन्ना कहते थे, वहीं बातें जेएनयू और विपक्ष द्वारा की जाती हैं. बता दें कि जेएनयू पिछले माह हुए हिंसा को लेकर सुर्खियों में था. 5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हिंसा को अंजाम दिया था. इन लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंप में छात्रों के साथ मारपीट की थी. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी घायल हो गई थीं. कई छात्रों को इस हमले में गंभीर चोटें आई थीं.

ये भी पढ़ें- JNU में फिर से बवाल? ABVP ने VC को खत लिखकर की कार्रवाई की मांग

पीएम मोदी ने किया अयोध्या ट्रस्ट का ऐलान

इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही पीएम मोदी के संबोधन से शुरू हुई. उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान किया. इस ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया है. लोकसभा में पीएम ने इसके साथ ही अयोध्या में सरकार द्वारा ली गई 67 एकड़ जमीन को भी ट्रस्ट को देने की बात की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने किया अयोध्या में राम मंदिर प्लान का ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये विषय श्री राम जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है, ये विषय है अयोध्या में श्री राम जन्मस्थली पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण से जुड़ा हुआ. 9 नवंबर 2019 को मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए पंजाब में था, उसी दिव्य वातावरण में मुझे सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर मामले पर दिए गए फैसले के बारे में पता लगा. इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राम जन्मभूमि के विवादित स्थल के भीतरी और बाहरी आंगन पर राम जन्मभूमि का ही स्वामित्व है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement