Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बोले- सर्वसम्मति से चलता है सदन, बहुमत से नहीं

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का पदभार संभालने के बाद दिल्ली में पहला सार्वजनिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनके सम्मान में गीत गाकर महफिल जमाई.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सार्वजनिक अभिनंदन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सार्वजनिक अभिनंदन
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

लोकसभा अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद ओम बिरला का पहला सार्वजनिक अभिनंदन दिल्ली में किया गया. शनिवार को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में दिल्ली के सभी सातों सांसद मौजूद थे. इस अवसर पर दिल्ली के सभी सांसदों की ओर से उनका स्वागत किया गया. सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के सम्मान में गीत गाया. इस मौके पर संसद में अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने का विशेष उल्लेख किया गया.

Advertisement

ओम बिरला ने कहा कि वो अपने सहयोगी सांसदों की वजह से ही सही तरीके से सदन का संचालन कर पाए. उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले अनुभव से बहुत कुछ सीखा. पहले जब संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती थी, तो दुख होता था. उन्होंने कहा कि सांसदों को लोग इसलिए चुनकर भेजते हैं, ताकि वो अपने क्षेत्र की समस्याएं संसद में उठा सकें. लोकतंत्र में संसद अभिव्यक्ति का केंद्र और मंदिर है.

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने कहा कि सदन जनकल्याण के मकसद से ज्यादा से ज्यादा चलनी चाहिए. हर सरकार ने संसद में अच्छे कानून बनाने का प्रयास किया. फिर भी बीच का अंतराल ऐसा भी आया, जब अधिकतम समय लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विचारधारा की वजह से ऐसा होता है, लेकिन अलग-अलग विचारधाराओं के होने के बावजूद जब देश का सवाल आता है, तो विचारधारा से ऊपर उठकर लोग साथ खड़े होते हैं. संसद में यही अभिव्यक्ति होनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब भी देश का सवाल आता है, तो सभी दलों को अपनी विचारधारा से ऊपर उठकर साथ खड़ा होना चाहिए. सदन सबकी सहमति से चलता है. इस बार सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष ने भी साथ दिया. बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा कि सदन बहुमत से नहीं सर्वसम्मति से चलता है. उन्होंने कहा कि मैंने यही प्रयास सदन चलाने में किया और रिजल्ट सबके सामने है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement