Advertisement

LIVE: गोवा-मणिपुर पर लोकसभा से हंगामा, नायडू का कांग्रेस पर पलटवार

लोकसभा में गोवा और मणिपुर में सरकार गठन की बीजेपी की कोशिशों के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. कांग्रेस के सदस्यों ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए लोकसभा से बहिर्गमन किया.

संसद परिसर संसद परिसर
सुप्रिया भारद्वाज/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

लोकसभा में गोवा और मणिपुर में सरकार गठन की बीजेपी की कोशिशों के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. कांग्रेस के सदस्यों ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए लोकसभा से बहिर्गमन किया. कांग्रेस ने गोवा और मणिपुर के मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया था.

राजभवन का दुरुपयोग हो रहा: कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जिस तरह से कदम उठाया जा रहा है वह अलोकतांत्रिक है. ये संविधान की हत्या है. लोगों ने गोवा और मणिपुर में बीजेपी को खारिज कर दिया लेकिन वे किसी भी तरीके से वहां सरकार बनाने में जुटे हैं. गवर्नर की ओर से उन्हें बहुमत के लिए 15 दिन का समय देना भी पावर का गलत इस्तेमाल है. बीजेपी राजभवन का गलत इस्तेमाल कर रही है. हम अन्य विपक्षी दलों से भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

नायडू का कांग्रेस पर पलटवार
वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. नायडू ने कहा कि गोवा और मणिपुर में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. वहां के कई दल बीजेपी के साथ आ गए हैं. गवर्नर के सामने और कोई विकल्प नहीं था. कांग्रेस का लोकतंत्र पर बोलना ऐसा लग रहा है जैसे सौ चुहे खाकर बिल्ली हज को चली. कांग्रेस जो प्रवचन दे रही है वह बताए कि झारखंड में उसने क्या किया था.

बीजेपी ने जारी किया व्हिप
 इस बीच, बीजेपी ने लोकसभा के अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. सभी सदस्यों को मंगलवार को सदन में मौजूद रहने को कहा गया है.

क्या है गोवा-मणिपुर का सियासी संकट?
कांग्रेस इन दोनों राज्यों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस ने इन राज्यों में राज्यपाल की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि सबसे बड़ा दल होने के नाते कांग्रेस को पहले सरकार गठन का मौका मिलना चाहिए.

Advertisement

माया-अखिलेश के बाद कांग्रेस भी EVM के खिलाफ
यूपी चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने ईवीएम के जरिए गड़बड़ी का आरोप लगाया था. अखिलेश ने उसका समर्थन किया और अब कांग्रेस भी ईवीएम के खिलाफ मोर्चे में कूद पड़ी है. कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement