Advertisement

राज्यसभा में पीएम मोदी ने गिनाया- 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार क्या-क्या हुआ

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया. यह दिन आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है. अब जम्मू-कश्मीर में पीएम पैकेज समेत अन्य कई योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo- PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

  • PM मोदी ने कहा- 370 हटने से कश्मीर में अलगाववादियों का स्वागत हुआ बंद
  • 5 अगस्त का दिन आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डेः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को उपलब्धि करार दिया और उसके बाद से जम्मू-कश्मीर में आए बदलाव का विस्तार से जिक्र किया. इस बीच पीएम मोदी ने संसद में बिना चर्चा के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के आरोप को भी खारिज कर दिया. उन्होंने गुलाम नबी आजाद को जवाब देते हुए कहा कि ये आरोप पूरी तरह गलत हैं. संसद में चर्चा के बाद ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. इस चर्चा को पूरे देश ने देखा. सांसदों ने अनुच्छेद 370 हटाने के पक्ष में वोट किया.

गुरुवार को राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद से कहा कि उनको नसीहत देने से पहले उस समय को नहीं भूलना चाहिए, जब तेलंगाना राज्य के गठन पर चर्चा के दौरान सदन के दरवाजे बंद कर दिए गए थे. पीएम मोदी ने यह भी सवाल किया कि क्या जब तेलंगाना राज्य गठन के दौरान लोकतंत्र पर चोट की गई थी, तो उस समय हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी?

Advertisement

पीएम मोदी ने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने एक नहीं, बल्कि तीन राज्यों का गठन किया. इस दौरान पूरी संसदीय प्रक्रिया का पालन किया गया और आपसी सहमति से राज्यों का गठन किया गया. गुरुवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए कार्यों को भी गिनाया.

ये भी पढ़ें: BJP में परवेश वर्मा बनाम मनोज तिवारी, दिल्ली में वोटिंग से पहले CM की दावेदारी

पीएम मोदी ने कहा कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया. यह दिन आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है. अब जम्मू-कश्मीर में पीएम पैकेज समेत अन्य कई योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार क्या-क्या हुआ.....

Advertisement

1. जम्मू-कश्मीर में पहली बार लोगों को आरक्षण का लाभ मिला.

2. जम्मू-कश्मीर में पहली बार महिलाओं को यह अधिकार मिला कि वो अगर राज्य के बाहर विवाह करती हैं, तो उनकी संपत्ति का अधिकार छीना नहीं जाएगा.

3. अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहली बार जम्मू-कश्मीर रेरा कानून लागू किया गया.

4. जम्मू-कश्मीर में पहली बार स्टार्ट-अप, ट्रेड और लॉजिस्टिक पॉलिसी लागू हुई.

5. जम्मू-कश्मीर में पहली बार ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव कराए गए.

6. पहली बार जम्मू-कश्मीर में एंटी-करप्शन ब्यूरो की स्थापना की गई.

7. पहली बार जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के सत्कार और स्वागत की परंपरा समाप्त हुई.

8. पहली बार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस और सेना मिलकर निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं.

9. राज्यपाल शासन के बाद 18 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 4400 से अधिक सरपंचों और 35 हजार से ज्यादा पंचों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव हुआ.

10. जम्मू-कश्मीर में 18 महीनों में पहली बार 2 लाख 50 हजार शौचालयों का निर्माण हुआ.

11. जम्मू कश्मीर में पहली बार 3 लाख 30 हजार घरों में बिजली का कनेक्शन दिया गया.

12. जम्मू-कश्मीर में पहली बार 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के गोल्ड कार्ड दिए गए.

13. जम्मू-कश्मीर में पहली बार डेढ़ लाख बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है.

Advertisement

14. जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मियों को पहली बार केंद्रीय योजना के तहत फायदा मिला.

15. अनुच्छेद 370 हटने से पहली बार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर सीमापार से हो रही फंडिंग पर नियंत्रण लगा.

ये भी पढ़ें: कश्मीर...राममंदिर..तीन तलाक...मोदी बोले- कांग्रेस की सोच से चलते तो न होते ये 15 काम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement