Advertisement

कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में हिटलर से की PM मोदी की तुलना

बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ लेकिन राज्यसभा में कार्यवाही काफी हंगामेदार रही. नोटबंदी के मुद्दे को लेकर सदन में विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की भी मांग उठाई. जिसके बाद राज्यसभा को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राज्यसभा में विपक्ष का सरकार पर हमला राज्यसभा में विपक्ष का सरकार पर हमला
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ लेकिन राज्यसभा में कार्यवाही काफी हंगामेदार रही. नोटबंदी के मुद्दे को लेकर सदन में विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की भी मांग उठाई. जिसके बाद राज्यसभा को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का कारनामा पीएम मोदी से पहले हिटलर, मुसोलिनी और गद्दाफ़ी कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, मुसोलिनी और गद्दाफी की तरह काम कर रहे हैं.

प्रमोद तिवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कालेधन से मोदी की पार्टी का पुराना नाता है. देश तो उसी दिन सुधर जाएगा जिस दिन 'आप' सुधर जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र की नीयत देश सुधारने की नहीं है. कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार को गरीबों और किसानों की चिंता नहीं है. नोटबंदी करके वह केवल अपने दोस्‍तों की मदद कर रहे है.

बसपा प्रमुख मायावती ने नोटबंदी के फैसले की जेपीसी से जांच कराने की मांग की है वहीं कांग्रेस ने नोटबंदी के फैसले के पीछे सरकार पर घोटाले का आरोप लगा दिया. 500 और 1000 के नोट बंद करने के विरोध में विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला.

Advertisement

राज्यसभा में जोरदार हंगामा
लोकसभा का पहला दिन हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि बीजेपी ने अपना कालाधन सफेद कर लिया है. कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश का किसान, मजदूर और आम आदमी परेशान है. किसान को बीज के लिए पैसे चाहिए. आज किसान बैंक में 2000 के लिए लाइन में खड़ा है.

'किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता'
आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के इस फैसले से देश में कैश का संकट खड़ा हो गया है. खासकर छोटे दुकानदार, किसान और मजदूरों के लिए संकट बहुत बड़ा है. आनंद शर्मा ने कहा कि किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है. सरकार ने सभी को अपराधी बना दिया. भारत को कालाबाजारियों का देश बना दिया गया है.

विरोध तेज करेगी कांग्रेस
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने लोकसभा सांसदों से कहा है कि नोटबंदी के चलते लोगों को हो रही परेशानी के खिलाफ मजबूती से लड़ें और सरकार की नौटंकी नहीं चलने दें. कांग्रेस लोकसभा में इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव भी ला सकती है.

Advertisement

चूरन की पुड़िया में निकलता था ऐसा नोट
आनंद शर्मा ने कहा कि 2000 का नया नोट रंग छोड़ता है. बचपन में चूरन की पुड़िया में ऐसा नोट मिलता था. नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी यूनियनों को फैसला लीक किया गया. बैंक से कैस निकासी पर रोक क्यों है? नोटबंदी से बेटियों की शादियां तक रुकी हैं. गरीब की लाश अस्पतालों में फंसी है. बीजेपी ने घाव दिए और घाव पर नमक भी लगाया. मजदूर, किसान नोटबंदी से बेकार हुए. क्या गाजीपुर की रैली का भुगतान क्रेडिट कार्ड से हुआ? SBI को मार्च से नोट बंद होने की जानकारी थी.

पीएम से मांगा जवाब
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि राज्यसभा में प्रधानमंत्री को आकर नोटबंदी पर जवाब देना चाहिए. मैंने देखा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली दुखी दिख रहे हैं. वहीं सरकार का पक्ष रखते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि सारा देश सरकार के फैसले का स्वागत कर रहा है. कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है. ईमानदारी का सम्मान हुआ है. गोपनीयता से बेईमानों को दिक्कत हुई.

नहीं चल रहा 2000 का नोट
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने राज्यसभा में 2000 का नया नोट दिखाया और कहा कि इस नोट को कोई नहीं ले रहा है. वहीं रामगोपाल यादव ने कहा कि इसमें बड़ा घपला है. कोई भी अमीर लाइन में नहीं दिख रहा है. छोटे शहरों में कोई भी 2000 का नोट नहीं ले रहा है. ऐसा तो आपातकाल के दौरान भी नहीं हुआ, आम आदमी भिखारी बन गया है.

Advertisement

येचुरी बोले- चेंज की समस्या बड़ी
सीताराम येचुरी ने कहा कि 1987 में भी ऐसा कदम उठाया गया था. 86% लेनदेन 500 और 1000 के नोट में होता है. हम पार्किंग से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योकि चेंज की समस्या आ रही है. चेंज की समस्या से लोग अपने परिवार का पेट नहीं भर पा रहे हैं. ट्रक रास्तों पर खड़े हैं जिनमें कि खाने का सामान है. पीएम कहते हैं कार्ड से पे करो. क्यों मजाक कर रहे हैं?

हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार
सेशन से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस बार सत्र में अच्छी चर्चा होगी. हम चर्चा के लिए तैयार हैं. सबके साथ रहने से अच्छा काम होता है. खुलकर चर्चा हो इसके लिए भी हम तैयार हैं. जनता की उम्मीदों पर चर्चा होगी. पीएम ने कहा कि पिछले सत्र में जीएसटी जैसा अहम बिल पास हुआ, ये बड़ा कदम था. मैंन सभी दलों को धन्यवाद कहा था.

सीनियर मंत्रियों के साथ पीएम की बैठक
इस बीच संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में अपनी कैबिनेट के सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और अनंत कुमार शामिल हैं.

Advertisement

गरीब का पेट 50 दिन इंतजार नहीं करेगा: शरद यादव
नोटबंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जेडीयू के नेता शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि 50 दिन में हालत सुधर जाएंगे. लेकिन गरीब के पास खाने को पैसे नहीं है गरीब का पेट 50 दिन तक इंतजार नहीं करेगा. शरद यादव ने कहा कि गांवों की एक बड़ी आबादी बैंकों से आज भी दूर है और उसके पास एटीएम नहीं है. उसका सारा कामकाज कैश पर चलता था लेकिन सरकार के इस फैसले ने सबको मुश्किल में ला दिया है. शरद यादव ने कहा कि कैश की ब्लैकमार्केंटिंग हो रही है. 1000 के नोट 700 में बिक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement