Advertisement

नोटबंदी पर तीसरी बार तलब RBI गवर्नर उर्जित पटेल, बताएंगे क्या हुआ 'असर'

नोटबंदी के असर पर देश में जबर्दस्त राजनीतिक मतभेद हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम को देश की अर्थव्यवस्था पर हमला बताते हैं, विपक्षी दलों भी ने सरकार के इस कदम का विरोध किया था और इसे गरीबों के हित के खिलाफ बताया था, जबकि सत्ताधारी बीजेपी का कहना है कि नोटबंदी की वजह से काले धन पर लगाम कसने में मदद मिली और आतंक की भी कमर टूटी.

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो) रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

संसद की एक समिति ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को सरकार के नोटबंदी के कदम के बारे में जानकारी लेने के लिये तीसरी बार तलब किया है. इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदस्य हैं. वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली वित्त मामलों की स्थायी संसदीय समिति लगभग दो सालों से इस मुद्दे पर मंथन कर रही है. समिति में 31 सदस्य हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया था और 500-1000 रुपये के नोटों को बंद कर नये 500 और 2000 के नोट जारी करने की घोषणा की थी.

समिति की बैठक के नोटिस के मुताबिक पटेल को 12 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने और "इसके प्रभावों" के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी देने के लिये तलब किया है. आरबीआई के गवर्नर अविनियमित जमा योजना विधेयक को प्रतिबंधित करने और संबंधित मुद्दों पर भी समिति को जानकारी देंगे.

इस बारे में मोइली ने समाचार एजेंसी भाषा को कहा, "समिति के सदस्य नोटबंदी और खास तौर पर इसके प्रभावों को लेकर कुछ और जानकारी और विवरण चाहते थे, इसलिए आरबीआई गवर्नर को बुलाया गया है." उन्होंने कहा कि संभवत: यह पहला मौका है जब आरबीआई गवर्नर को एक ही मुद्दे पर समिति द्वारा तीन बार बुलाया गया हो.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले उर्जित पटेल नोटबंदी के मुद्दे पर पिछले साल जनवरी और जुलाई में संसदीय समिति के सामने पेश हो चुके हैं. नोटबंदी के असर पर भारत में जबर्दस्त राजनीतिक मतभेद हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम को देश की अर्थव्यवस्था पर हमला बताते हैं, जबकि सत्ताधारी बीजेपी का कहना है कि नोटबंदी की वजह से काले धन पर लगाम कसने में मदद मिली और आतंक की भी कमर टूटी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement