Advertisement

कश्मीर को लेकर PAK संसद में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, लगाए अत्याचार के आरोप

पाकिस्तान की संसद में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है. संसद के संयुक्त सत्र में ये प्रस्ताव पास किया गया.

नवाज शरीफ नवाज शरीफ
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

पाकिस्तान की संसद में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है. संसद के संयुक्त सत्र में ये प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव में कश्मीर में चल रहे तनाव के लिए भारत की निंदा की गई है.

पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह कश्मीरियों पर अत्याचार कर रहा है.

इससे पहले कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक कश्मीर का मसला हल नहीं होता, तब तक पाकिस्तान और भारत के बीच अमन कायम नहीं हो सकता. नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के हक के लिए हर मुमकिन मदद के लिए तैयार है. हमने भारत से बातचीत के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन भारत की तरफ से उसे आगे बढ़ाने के प्रयास नहीं किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement