Advertisement

तेलंगाना: अस्पताल के बिल के लिए परिजनों ने बेच दी मासूम बच्ची

डॉक्टरों को धरती में भगवान कहा जाता है लेकिन इनकी बेरहमी और बदसलूकी के किस्से किसी का भी कलेजा कंपा देंगे. ताजा मामला तेलंगाना का है. अस्पताल का बिल न चुका पाने के चलते एक मासूम के मां-बाप उसे किसी और के हाथों बेचने को मजबूर हो गए.

File Image File Image
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

डॉक्टरों को धरती में भगवान कहा जाता है लेकिन इनकी बेरहमी और बदसलूकी के किस्से किसी का भी कलेजा कंपा देंगे. ताजा मामला तेलंगाना का है. अस्पताल का बिल न चुका पाने के चलते एक मासूम के मां-बाप उसे किसी और के हाथों बेचने को मजबूर हो गए. 11 दिन की उस बच्ची को बुधवार को बचा लिया गया जिसके जन्म के बाद अस्पताल का बिल न दे पाने की वजह से उसके अभिभावकों ने उसे कथित तौर पर बेच दिया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बच्ची का जन्म 13 जून को तेलंगाना के नलगोंडा जिले में इमामपेट मंडल के एक निजी अस्पताल में हुआ था. उसे उसके अभिभावकों ने तीन एजेंटों अप्पाराव, प्रशांत और वेंकन्ना के जरिए 19 जून को खम्माम जिले के एक व्यक्ति के हाथों 20,000 रूपये में कथित तौर पर बेच दिया था.

एजेंटों ने लिया था 4000 रुपये कमीशन
तीनों एजेंटों ने कमीशन के तौर पर 4,000 रूपये ले लिए और शेष रकम बच्ची के अभिभावकों को दे दी गई. सूर्यपेट शहर के उप निरीक्षक वाई मोगालैया ने बताया ‘अभिभावक गरीब हैं और बच्ची के जन्म के बाद अस्पताल का बिल नहीं दे पाए. इसके अलावा, बच्ची उनकी तीसरी बेटी है.’ इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement