Advertisement

अमित शाह ने कहा नई जिम्मेदारी संभालो: मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को अपने केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर मुहर लगाते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी जिम्मेदारी दें उसे आप स्वीकार कर लें.

मनोहर पर्रिकर और नरेंद्र मोदी मनोहर पर्रिकर और नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • पणजी,
  • 06 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को अपने केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर मुहर लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी जिम्मेदारी दें उसे आप स्वीकार कर लें. मनोहर पर्रिकर का रक्षामंत्री बनना तय

पर्रिकर ने हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की कि उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना पर पर्रिकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

पर्रिकर ने मीडिया को बताया कि संभवत: रविवार को होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में शपथ लेने से पहले गोवा में उनके उत्तराधिकारी पर निर्णय ले लिया जाएगा.

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement