Advertisement

रेलवे स्टेशन पर सरेआम युवक की पीट-पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुई एक दिल झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक ट्रेन में सवार यात्री को कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशन पर उतारा और बुरी तरह पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद शव को ट्रेन में डालकर फरार हो गए. अगले स्टेशन पर पुलिस ने शव को बरामद किया है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • फिरोजाबाद,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुई एक दिल झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक ट्रेन में सवार यात्री को कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशन पर उतारा और बुरी तरह पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद शव को ट्रेन में डालकर फरार हो गए. अगले स्टेशन पर पुलिस ने शव को बरामद किया है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

राजकीय रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से रविवार की रात चली आनन्द विहार एक्सप्रेस ट्रेन देर रात टूण्डला के पास चमरौला स्टेशन पर रुकी थी. उसमें सवार करीब 25 वर्षीय एक युवक को अचानक कुछ लोगों ने प्लेटफार्म पर उताकर उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. यात्रियों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे.

आरोपियों ने युवक को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई. हत्यारे शव को ट्रेन में डालकर भाग गए. सूचना मिलने पर जीआरपी ने ट्रेन को अगले दिन सुबह शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकवाकर शव को बाहर निकाला. उसकी तत्काल शिनाख्त नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. जेब से दिल्ली से मैनपुरी का टिकट मिला है.

बताते चलें कि बीते मार्च में भी शाहजहांपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. मामला शाहजहांपुर जिले में सिंधौली थाना क्षेत्र के लखराम गांव का थआ. मृतक युवक का नाम यश कुमार था. वह बड़ा विकास खंड कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था और लड़की से प्यार करता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement