Advertisement

पटाखा का गाना 'गुंडो बलमा' र‍िलीज, द‍िखा सनाया-राध‍िका का देसी अंदाज

विशाल भारद्वाज फिल्म पटाखा के बाद सामने आया फिल्म का गाना. इस गाने में एक्ट्रेस राध‍िका मदान और दंगल गर्ल सनाया मल्होत्रा का देसी अंदाज नजर आ रहा है.

राध‍िका-सनाया राध‍िका-सनाया
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा के जबरदस्त ट्रेलर के बाद इस फिल्म का गाना र‍िलीज हो गया है. इस गाने को आवाज रेखा भारद्वाज और सुन‍िधि चौहान ने दी है. गाने को कंपोज खुद व‍िशाल भारद्वाज ने किया है. इस गाने को लेखक गुलजार ने लिखा है. वैसे रेखा-व‍िशाल और गुलजार की सुपरह‍िट त‍िकड़ी पहले भी अपना जादू बिखेर चुकी है. एक बार फिर ये तीनों द‍िग्गज एक साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement

'गुंडो बलमा के नेक बलमा?' गाने में दोनों बहनों के बीच जारी कोल्ड वॉर को द‍िखाया गया है. इस फिल्म में कॉमेड‍ियन सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

कैसी है फिल्म की कहानी

फिल्म पटाखा 28 सितंबर को रिलीज होगी. 14 अगस्त को निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था. ट्रेलर काफी प्रभावी है.पटाखा हास्य से भरपूर फिल्म है. दरअसल ये दो सगी बहनों- बड़की और छुटकी की कहानी है. दोनों बहनें राजस्थान के एक छोटे से गांव की हैं जो हमेशा ही एक दूसरे से लड़ती रहती हैं. बीड़ी पीती हैं और हम उम्र लड़कों को फ्लर्ट भी करती हैं. शादी के बाद दोनों को यह अहसास होता है कि वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकती लेकिन एक-दूसरे के बिना भी नहीं रह सकती हैं. दोनों की लड़ाई भारत-पाकिस्तान की तरह हैं. मझे अभिनेता विजय राज ने लड़कियों के पिता की भूमिका निभाई है.

Advertisement

फिल्म की कहानी राजस्थान के लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कहानी पर आधारित है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, राधिका मदान और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान की फिल्म दंगल में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement