Advertisement

भक्त बनाकर युवकों के साथ कुकर्म करता था बाबा, MMS से पर्दाफाश

पंजाब के पठानकोट में कुछ युवकों ने एक धार्मिक बाबा पर उनके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है. युवकों ने बाबा के इस दुराचार का एमएमएस भी बना लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

जब एक युवक ने कामांध बाबा का एमएमएस बनाया तो उसका पर्दाफाश हो गया जब एक युवक ने कामांध बाबा का एमएमएस बनाया तो उसका पर्दाफाश हो गया
परवेज़ सागर
  • पठानकोट,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

पंजाब के पठानकोट में कुछ युवकों ने एक धार्मिक बाबा पर उनके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है. युवकों ने बाबा के इस दुराचार का एमएमएस भी बना लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

मामला पठानकोट शहर के एक आश्रम से जुड़ा है. जहां एक बाबा रहता है. वह अक्सर सत्संग किया करता है. मंगलवार को एक युवक बाबा के पास गया था. युवक का आरोप है कि बाबा ने उसके साथ जबरन कुकर्म किया.
 
पीड़ित युवक ने जब आवाज उठाई तो तीन अन्य युवक भी सामने आ गए. उन्होंने भी बाबा पर उनके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया. चारों युवकों ने दावा किया कि उन्होंने बाबा की हरकत का एमएमएस भी बनाया है.

जब इस बारे में आरोपी बाबा से बात की गई तो उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया. बहरहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केस दर्ज कर लिया है. एसएसपी ने एक टीम गठित कर इस सारे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement