Advertisement

कोर्ट में मारपीट का आरोपी वकील ओम शर्मा गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया कि आरोपी वकील ओम शर्मा पूछताछ के लिए तिलक मार्ग थाने में आया.

पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मारपीट का मामला पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मारपीट का मामला
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

पटियाला हाउस अदालत परिसर में 15 फरवरी को कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान पत्रकारों, छात्रों और शिक्षकों पर कथित तौर पर हमला करने वाले तीन वकीलों में से एक को आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया कि आरोपी वकील ओम शर्मा पूछताछ के लिए तिलक मार्ग थाने में आया.

आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. शर्मा के अलावा दो अन्य वकीलों की पहचान विक्रम सिंह चौहान और यशपाल सिंह के तौर पर हुई. पुलिस ने इन तीनों को संयुक्त पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था.

Advertisement

शर्मा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य जांच के लिए अब तक नहीं आए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर वे पूछताछ के लिए नहीं आएंगे तो पुलिस आगामी सप्ताह में उनके खिलाफ वारंट के लिए अदालत जा सकती है.

इन तीनों वकीलों पर आरोप है कि कन्‍हैया कुमार की कोर्ट में पेशी के दौरान इन्‍होंने उसके अलावा कई छात्रों, पत्रकारों और शिक्षकों की पिटाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement