Advertisement

जेटली मानहानि केस: केजरीवाल सहित 6 AAP नेता कोर्ट में होंगे पेश

पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के बाद केजरीवाल सहित आप के नेता कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी को सात अप्रैल को दोपहर ढाई बजे कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.

जेटली की मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल को समन जेटली की मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल को समन
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानहानि केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के छह नेताओं को कोर्ट ने बुधवार को समन भेजा है. पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के बाद केजरीवाल सहित आप के नेता कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी को सात अप्रैल को दोपहर ढाई बजे कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.

Advertisement

जेटली और उनके परिवार की मानहानि का आरोप
जेटली की मानहानि की याचिका पर कोर्ट आप नेताओं को आरोप की सत्यता साबित करने कह सकती है. डीडीसीए मामले को लेकर केजरीवाल और आप नेताओं पर जेटली और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के आरोप हैं.

21 दिसंबर को दर्ज करवाया था केस
जेटली ने यह मामला पिछले साल 21 दिसंबर को दर्ज कराया था. उन्होंने केजरीवाल और आप के अन्य पांच नेताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का दीवानी मुकदमा और पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का आपराधिक मुकदमा दायर किया था.

13 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे जेटली
करीब 13 साल तक जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे. केजरीवाल और आप के पांच नेता जेटली के खिलाफ डीडीसीए के मामलों को लेकर सार्वजनिक तौर पर आरोप लगा रहे हैं. उनपर इसके अलावा भी कुछ आरोप लगाए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement