Advertisement

EXCLUSIVE: कोर्ट में हिंसा का मास्टरमाइंड बोला- नारे लगाने वाले फिर पिटेंगे

'आज तक' से बातचीत के दौरान आरोपी विक्रम सिंह चौहान ने बार-बार यही बात दोहराते हुए कहा कि अगर लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए तो वह आगे भी इसी तरह उनके साथ बर्ताव करेगा.

ब्रजेश मिश्र/राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

पटियाला हाउस कोर्ट में दो दिन पहले जेएनयू के छात्रों और मीडियाकर्मियों से हुई मारपीट मामले के मास्टरमाइंड का पता लगाने में 'आज तक' को कामयाबी मिली है. हालांकि अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

'आज तक' से बातचीत के दौरान आरोपी विक्रम सिंह चौहान ने बार-बार यही बात दोहराते हुए कहा कि अगर लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए तो वह आगे भी इसी तरह उनके साथ बर्ताव करेगा. उसने कहा, 'मैंने ही कन्हैया मामले की सुनवाई के दौरान दूसरे लोगों को कोर्ट पहुंचने के लिए कहा था, ताकि ऐसी स्थिति बनने पर नारे लगाने वालों को सबक सिखाया जा सके.'

Advertisement

बीजेपी का सदस्य होने से किया इनकार
विक्रम सिंह चौहान पेशे से वकील है और पटियाला हाउस कोर्ट में ही प्रैक्टिस करता है. उसने बीजेपी का सदस्य होने से इनकार किया है हालांकि उसके सोशल मीडिया पेजों में बीजेपी नेताओं के साथ उसकी काफी तस्वीरें हैं. यही नहीं, बीजेपी के कई कार्यक्रम में इनविटेशन भी मौजूद हैं.

'वो कोर्ट में देश विरोधी नारे लगा रहे थे'
विक्रम चौहान ने कहा कि वह पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी के दौरान एबीवीपी का पक्ष रखे जाने की मांग लेकर गया था. उसने कहा, 'जेएनयू से आए लोग कोर्ट में ही भारत विरोधी नारे लगाने लगे थे, जिससे मेरा गुस्सा भड़क गया.' उसने कहा कि विवाद तब बढ़ा जब उसने जेएनयू से आए लोगों को कोर्ट से बाहर जाने के लिए कहा.

Advertisement

जेएनयू के प्रोफेसर और छात्रों पर हमले की बात स्वीकार करते हुए चौहान ने कहा कि उसने हमला जरूर किया है लेकिन शुरूआत नहीं की.

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
गौर करने वाली बात ये है कि विक्रम चौहान की ओर से इस तरह खुलेआम अपनी करतूत मानने, हमला करने की बात स्वीकार करने और आगे भी ऐसे हमले करने की चेतावनी देने के बाद भी पुलिस ने अब तक न तो उसे पकड़ा है और न ही पूछताछ के लिए बुलाया. जेएनयू मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही पुलिस का इस मामले में रवैया पूरी तरह अलग दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement