Advertisement

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का बयान, गुजरात में नहीं पड़ेगा यूपी के नतीजों का असर

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुजरात सरकार और बीजेपी के लिए सरदर्द बने हुए हैं. गुजरात में 2017 में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात चुनाव पर हार्दिक पटेल ने आजतक को इंटरव्यू दिया और कहा कि यूपी चुनाव नतीजों का असर गुजरात में नहीं पड़ेगा.

 हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
गोपी घांघर
  • गांधीनगर ,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद गुजरात में भी चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं जोश है. लेकिन पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुजरात सरकार और बीजेपी के लिए सरदर्द बने हुए हैं. गुजरात में 2017 में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात चुनाव पर हार्दिक पटेल ने आजतक को इंटरव्यू दिया और कहा कि यूपी चुनाव नतीजों का असर गुजरात में नहीं पड़ेगा.

Advertisement

सवाल- गुजरात बीजेपी का नया नारा यूपी 300, गुजरात 150, क्या कहेंगे ?
जवाब- युपी की जीत के लिए शुभकामना, लेकिन युपी ओर गुजरात की कनेक्टीविटी ऐसी नहीं है, कि वहां जो हुआ वही यहां होगा. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी होने के बावजूद उस वक्त कांग्रेस 60 सीटें लाती थी और बीजेपी 115 या 120 सीटें लाती थी.
अभी गुजरात में किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं. पाटीदार आरक्षण के लिये आंदोलन कर रहे हैं. युवा बेरोजगार हैं. ये सारी चीजें बीजेपी को नुकसान जरूर करेंगे, लेकिन देखते हैं कि आने वाले दिनो में क्या होगा.

सवाल- मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि आंदोलन का कोई असर नहीं है ?
जवाब- मैनेज करना उनकी आदत बनी हुई है. पुरी तरह लोग बाहर आ रहे हैं. मैं विजय रुपानी को सीएम नहीं मानता हूं. वो अमित शाह के जरिए खड़े किए गए प्रवक्ता हैं. सीएम तो आज भी अमित शाह हैं.

Advertisement

सवाल- विधायकों की दुकान खोली जायेगी ?
जवाब- आज कल विधायकों को खरीदा जाता है, चाहे वो गोवा हो या मणिपुर हो. हमने यही कहा था कि आने वाले दिनों में ऐसी दुकानें ना खुल जायें कि विधायक खरीदने हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस के विधायक अभी से खरीदने में लग जायेंगे.

सवाल- पाटीदार कितना मजबूत है ?
जवाब- गुजरात में 15 से 16 प्रतिशत पटेल समाज है जो बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ है. हमने बीजेपी को वोट और नोट दोनों ही दिए हैं. हमें आज आरक्षण की जरूरत पड़ी क्योंकि हमारे वोट और नोट दोनों ही बीजेपी को दिए हुए हैं. जब समाज को जरूरत पड़ी तो हम पर अत्याचार हुआ, 14 लोगों कि हत्या हुई. अगर जीत जाए बीजेपी तब भी कोई नुकसान नहीं है और हार जाए तब भी कोई नुकसान नहीं है.

सवाल- युपी के नतीजों ने अलग माहौल बनाया है ?
जवाब- कोई भी काम भविष्य देख कर नहीं किया जाता. किसी ने कहा है कि जियो 10 दिन लेकिन लोग 10 सालों तक याद रखें. हमने ऐसा ही काम किया है. बिहार के चुनाव हुए थे उसके बाद गुजरात में पंचायत के चुनाव हुऐ थे, यहां कोई फर्क नहीं पड़ा. लोगों को युपी के चुनाव से कोई फर्क नहीं पड़ता है. गुजरात की जनता अपने हिसाब से ही वोट देगी. मुझे लगता है कि पिछले 25 सालों से बीजेपी सत्ता पर है. यहां की जनता उनसे नाखुश है. उन्होंने तानाशाह की तरह भय का माहौल पैदा कर दिया है.

Advertisement

सवाल- आपकी रणनीति क्या है ?
जवाब- हम चुनाव तो नहीं लड़ेंगे, लेकिन रणनीति करेंगे कि यहां युवा का विकास हो, किसान का विकास हो, महिलाओं का विकास हो. उन्हें जागृत किया जायेगा. गुजरात में जो नलिया जैसे कांड हुए हैं, सुमनदीप युनिवर्सिटी के नाम पर लोगों को मैडिकल की डिग्री बेची गयी है, ऐसे लोगों को जो सरकार से मदद मिलती है उसे खत्म करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement