Advertisement

अमित शाह का सूरत में विरोध, पाटीदार आंदोलनकारियों ने 'गो बैक' के नारे लगाए

अमित शाह का हुए विरोध पर पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उदयपुर में अपने अस्थाई निवास पर हार्दिक ने कहा कि यह हंगामा अमित शाह के इशारों पर पटेल समाज और किसानों पर किए गए अत्याचारों का जवाब था.

पाटीदार सम्मान समारोह में पहुंचे थे अमित शाह पाटीदार सम्मान समारोह में पहुंचे थे अमित शाह
गोपी घांघर/शरत कुमार
  • सूरत,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

सूरत में पाटीदार अभिवादन समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जमकर विरोध किया गया. सभा के दौरान लोगों ने हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाए और कुर्सियां उछाली. इतना ही नहीं, अमित शाह का विरोध करते हुए पाटीदार मंच तक पहुंच गए. सभा में हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाकर पाटीदारों ने अमित शाह और 44 पाटीदार नेताओं के अभिवादन समारोह का विरोध किया.

Advertisement

दरअसल जैसे ही अमित शाह कार्यक्रम में पहुंचे, कुछ पाटीदार युवाओं ने अमित शाह गो बैक और अमित शाह पाटीदारों का हत्यारा... नारे लगाना शुरू कर दिया. इन लोगों का कहना था किअमित शाह हमेशा से पाटीदार विरोधी रहे हैं, जिस के चलते वो उनका विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को मंच पर जो चीजें नजर आईं वो उसे फेंककर विरोध जता रहे थे. आखिरकार हालात को बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इसके बाद जैसे ही अमित शाह ने बोलना शुरू किया लोग सभा से उठकर जाने लगे. यहां कार्यक्रम पूरे दो घंटे का था, जो महज पौने घंटे में खत्म हो गया. हालांकि इतना कुछ होने के बावजूद बीजेपी के पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाधानी का कहना है कि वो सकारात्मक राजनीति करते हैं. ये उनके संस्कार में नहीं है कि ऐसे किसी का विरोध किया जाए. साफ है कि जिस तरह पाटीदार विरोध करते हुए बिल्कुल मंच के करीब तक आ गए, इस मुद्दे को लेकर अब बीजेपी के बड़े नेताओं को सोचने के लिए मजबूर कर देगा.

Advertisement

वहीं अमित शाह का हुए विरोध पर पाटीदार आंदोलन के सयोजक हार्दिक पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उदयपुर में अपने अस्थाई निवास पर हार्दिक ने कहा कि यह हंगामा अमित शाह के इशारों पर पटेल समाज और किसानों पर किए गए अत्याचारों का जवाब था. यह पूरा विरोध पटेल समाज के हित को लेकर किया गया है. हार्दिक ने कहा की आप लोगो को गुमराह करने के लिए डोनेशन देने वाले वीडियो को रपये लेने का स्टिंग को साजिश बताया. साथ ही हार्दिक ने लोगों से कानून के दायरे में रहकर विरोध करने की सलाह दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement