Advertisement

MLA को घेरकर पाटीदार बोले- हार्दिक पटेल को छोड़ो, नेताजी के छूट गए पसीने

पाटीदार युवाओं ने उनका वीडियो भी उतारा. घेराव के वक्त विधायक बुरी तरह घबरा गए, उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई. यहां तक कि पाटीदारों ने जो बुलवाया वो विधायक बोले और आखिर में कहा कि वो पाटीदार आंदोलन को अपना समर्थन देते हैं.

विधायक कांति अमृतिया विधायक कांति अमृतिया
आदित्य बिड़वई/गोपी घांघर
  • ,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी पाटीदारों को मनाने में जुटी है, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि पाटीदार बीजेपी के पक्ष में जाएंगे. इससे जुड़ा ताजा मामला गुजरात के मोरबी में देखने मिला. यहां बीजेपी विधायक कांति अमृतिया अपने चुनाव क्षेत्र मोरबी में निकले तो उन्हें पाटीदार युवाओं ने घेर लिया और हार्दिक पटेल को जेल से छुड़ाने की मांग की.

Advertisement

यही नहीं, पाटीदार युवाओं ने उनका वीडियो भी उतारा. घेराव के वक्त विधायक बुरी तरह घबरा गए, उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई. यहां तक कि पाटीदारों ने जो बुलवाया वो विधायक बोले और आखिर में कहा कि वो पाटीदार आंदोलन को अपना समर्थन देते हैं.  

बता दें कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को पाटन में लूट और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें छुड़ाने की मांग को लेकर पाटीदार समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement