Advertisement

पाटीदारों ने किया आज गुजरात बंद का ऐलान, राजनाथ ने आनंदीबेन को दिया मदद का भरोसा

मेहसाणा में आंदोलन के दौरान बिगड़े हालात पर काबू करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर अगले 24 घंटों के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. वहीं पाटीदारों ने सोमवार को गुजरात बंद का ऐलान किया है.

पाटीदारों के आंदोलन में भड़की हिंसा पाटीदारों के आंदोलन में भड़की हिंसा
केशव कुमार/गोपी घांघर
  • मेहसाणा,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

गुजरात के मेहसाणा जिला सहित कई हिस्सों में रविवार को भड़के पाटीदार आंदोलन के बाद सीएम आनंदीबेन पटेल ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी मामले का समाधान नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम पटेल से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. सिंह ने शांति बनाए रखने के लिए जरूरी मदद का भरोसा भी दिलाया.

Advertisement

इसके पहले आनंदी बेन ने कहा था कि ऐसे आंदोलन तो होते रहते हैं. सरकार का काम विकास कार्यों के जरिए जनता की सेवा करना है. हम उसी पर फोकस कर रहे हैं. इसके बाद पाटीदारों ने सोमवार को गुजरात बंद का ऐलान किया है. आंदोलनकारियों ने हिरासत में लिए गए पाटीदारों को तुरंत छोड़ने की मांग की.

मेहसाणा में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा रोकी
वहीं मेहसाणा में आंदोलन के दौरान बिगड़े हालात पर काबू करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर अगले 24 घंटों के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. इसके बाद आंदोलनकारियों ने जिला कलेक्टर (डीएम) की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. अहमदाबाद और राजकोट में 12 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.

Advertisement

सूरत में धारा 144, अहमदाबाद में सुरक्षा बढ़ी
इसके साथ ही अहमदाबाद के केके नगर चौराहे और वस्त्राल चौराहे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. ये पाटीदार बहुल इलाके हैं. सूरत और राजकोट में भी कई जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने कहा कि राज्य की शांति भंग करने वालों से हम सख्ती से निपटेंगे.

आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा
इसके पहले राज्य के गृह मंत्री रजनी पटेल के मेहसाणा ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल कि ऑफिस पर भी पथराव की खबरें आई हैं. नितिन पटेल ने पाटीदारों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बताया जा रहा है कि हिंसा की वारदातों के पीछे पाटीदार आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल के समर्थकों का हाथ है.वे लोग हार्दिक की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी
पाटीदारों ने हार्दिक के समर्थन में जेल भरो आंदोलन शुरू किया. आंदोलन के दौरान हिंसा की घटनाओं के बाद पुलिस ने पाटीदारों पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद आंदोलन कर रहे 435 पाटीदारों को हिरासत में ले लिया गया है.

जेल में बंद है हार्दिक पटेल
हार्दिक फिलहाल देशद्रोह के मामले में सूरत जेल में बंद हैं. बीते साल हार्दिक ने अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत पाटीदारों को आरक्षण देने की मांग उठाई थी, जिसमें लाखों लोगों ने उसका समर्थन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement