Advertisement

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना प्रशासन ने जारी किया 'छठ पूजा पटना' नाम का ऐप

पटना जिला प्रशासन ने इस बार छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरीके की परेशानी न हो इसको ध्यान में रखकर एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च की है. इस मोबाइल ऐप का नाम है 'छठ पूजा पटना' और इसके जरिए पटना में छठ पूजा मना रहे श्रद्धालु कई तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए लॉन्च की गई ऐप छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए लॉन्च की गई ऐप
मोनिका शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

पटना जिला प्रशासन ने इस बार छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरीके की परेशानी न हो इसको ध्यान में रखकर एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च की है. इस मोबाइल ऐप का नाम है 'छठ पूजा पटना' और इसके जरिए पटना में छठ पूजा मना रहे श्रद्धालु कई तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

राजधानी में बुधवार को पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने इस मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया. छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खासतौर पर बनाया गया यह मोबाइल एप्लीकेशन बिहार में पहली बार लॉन्च किया गया है.

Advertisement

पार्किंग की जानकारी भी उपलब्ध
मुख्य तौर पर इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए श्रद्धालु पटना के तमाम घाटों की जानकारी ले सकेंगे, जहां पर छठ पूजा मनाने की तैयारी की गई है. इसके अलावा श्रद्धालु जब डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य देने घाटों के आएंगे तो अपनी गाड़ियां कहां पार्क करेंगे और पार्किंग की जगह से घाटों की दूरी कितनी होगी, यह तमाम जानकारियां इस मोबाइल एप्लीकेशन पर मौजूद है.

खतरनाक घाटों से लेकर डॉक्टरों तक की जानकारी
खास बात यह है इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए श्रद्धालु यह भी पता कर सकेंगे कि कौन-कौन से घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है, जहां पूजा करने पर रोक लगा दी गई है. इस एप्लीकेशन के जरिए श्रद्धालु यह भी जानकारी ले सकेंगे कि कौन से घाट पर किस दंडाधिकारी या चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति है.

Advertisement

पटना प्रशासन ने अपने तरीके की यह अनूठी पहल की है और उम्मीद कर रही है मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए श्रद्धालु छठ व्रती आसानी से इस महापर्व को मना सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement