Advertisement

Bihar Board: JEE क्ल‍ियर करने वाला छात्र 12वीं में हुआ फेल

Bihar board के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. देश में सबसे खराब प्रदर्शन देने वाले इस बोर्ड के नतीजों में JEE MAINS क्ल‍ियर कर चुका छात्र 12वीं में फेल हो गया है.

12वीं में फेल हुआ छात्र 12वीं में फेल हुआ छात्र
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

Bihar board के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. देश में सबसे खराब प्रदर्शन देने वाले इस बोर्ड के नतीजों में JEE MAINS क्ल‍ियर कर चुका छात्र 12वीं में फेल हो गया है.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले छात्र का नाम इब्राहिम है. इब्राहिम को दरअसल यह भरोसा था कि 12वीं में अच्छे अंकों से पास होगा. पर अच्छे अंक लाने की बजाय इब्राहिम एग्जाम में फेल हो गया.

Advertisement

CHSE Odisha 12 Result घोषि‍त, orissaresults.nic.in पर देखें

इब्राहिम को जेईई मेन्स में 89 मार्क्स मिले थे, लेकिन इंटर की परीक्षा में वो दो विषयों में फेल हैं. इब्राहिम को फिजिक्स के थ्योरी में 14 जबकि केमेस्ट्री में 16 अंक मिले हैं. 500 में 269 अंक पाने वाले इब्राहिम को जेईई मेन्स की परीक्षा में इन्हीं दो विषयों में क्रमश: 33-33 अंक मिले थे.

मोहम्मद इब्राहिम ने इस रिजल्ट के लिए कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया. इब्राहिम अपनी कॉपी रीचेक करा सकते हैं.

UP बोर्ड: अगले सप्‍ताह इस तारीख को आएगा 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट

इब्राहिम को 70 फीसदी अंक हासिल करने का भरोसा था, पर खुद को 12वीं में फेल पाकर वो हैरान हैं.

देश में सबसे खराब Bihar Board 12वीं का रिजल्ट, कुल 64% हो गए हैं फेल

Advertisement

उन्हें JEE MAINS में सामान्य वर्ग में 94726 रैंक मिले था. उनको उम्मीद थी कि एडवांस के नतीजों के बाद उसे वारंगल एनआईटी में दाखिला मिलेगा, लेकिन फिलहाल ये हसरत अधूरी रह गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement