Advertisement

पटना में बाढ़ से हालात बेकाबू, राज्य सरकार ने केंद्र से मांगे 2 हेलिकॉप्टर

पटना में जलभराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से दो हेलिकॉप्टरों की मांग की है. इसके अलावा कोल इंडिया से जलभराव को निकालने के लिए पंप की मांग की गई है.

पटना में बाढ़ से हालात बेकाबू (फोटो क्रेडिट: नदीम, India Today) पटना में बाढ़ से हालात बेकाबू (फोटो क्रेडिट: नदीम, India Today)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

  • बिहार-यूपी में जारी है बाढ़ का कहर
  • पटना में सबसे ज्यादा असर, 25 की मौत
  • लोगों को बचाने के लिए केंद्र से मांगी गई मदद

बिहार की राजधानी पटना में बरसाती बाढ़ के कारण हाल बेहाल हैं. हर जगह पानी भरा हुआ है, लोगों के लिए जीना काफी मुश्किल हो गया है. इस बीच प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटा हुआ है. इस बीच राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से दो हेलिकॉप्टरों की मांग की है.

Advertisement

पटना में जलभराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से दो हेलिकॉप्टरों की मांग की है. इसके अलावा कोल इंडिया से जल जमाव को निकालने के लिए पंप की मांग की गई है.

बिहार में बाढ़ की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन की ओर से अभी तक करीब 10 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अभी भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना जारी है.

UP-बिहार में बाढ़ विकराल, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई जगह भरा 8 फीट पानी

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से पटना में बाढ़ के कारण हालात खराब हैं. जगह-जगह पानी भरा हुआ है, दुकान हो या घर, सड़क हो या मैदान सबकुछ में पानी में डूब गया है. पटना की सड़कों पर नाव घूम रही है और सड़क का तो पता ही नहीं चल पा रहा है.

Advertisement

न सिर्फ आम आदमी बल्कि नेताओं के घर का भी बुरा हाल है और घर टापू बन गए हैं. क्योंकि घर के अंदर भी पानी भर गया है तो वहीं चारों ओर पानी जमा हुआ है. रविवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह एवं जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया.

बाढ़ और बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट है. राज्य में कई जगह बाढ़ का पानी घरों, दुकानों और अस्पतालों में घुस गया है. बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही, सड़क परिवहन और विमान के संचालन पर असर पड़ा है. लंबी दूरी की 12 ट्रेनों और कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement