Advertisement

तेजाब कांड: पूर्व RJD सांसद शहाबुद्दीन को मिली जमानत, फिर भी जेल में रहेंगे

2004 में बिहार के सीवान में दो भाईयों की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन का नाम सामने आया था. यह केस तेजाब कांड के नाम से चर्चित हुआ.

ब्रजेश मिश्र
  • पटना,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

तेजाब कांड में फंसे आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी. जस्टिस अंजना प्रकाश की बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद पूर्व सांसद को जमानत दी.

2004 में बिहार के सीवान में दो भाइयों की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन का नाम सामने आया था. यह केस तेजाब कांड के नाम से चर्चित हुआ. इस मामले में निचली अदालत ने पूर्व सांसद को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ उन्होंने पटना हाई कोर्ट में अपील की थी.

Advertisement

फिर भी जेल में रहेंगे
शहाबुद्दीन को तेजाब कांड में जमानत तो मिल गई लेकिन एक अन्य मामले में फंसे होने की वजह से वह जेल में ही रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement