Advertisement

पटना: इंडिगो की फ्लाइट से एक यात्री लापता

गायब हुए यात्री का नाम मुदित शर्मा बताया जाता है. वह लखनऊ जाने के लिए फ्लाइट 633 में अपनी पत्नी यशी शर्मा और परिवार के 4 अन्य सदस्यों के साथ सवार हुआ था.

इंडिगो 633 फ्लाइट से लखनऊ की करनी थी यात्रा इंडिगो 633 फ्लाइट से लखनऊ की करनी थी यात्रा
स्‍वपनल सोनल
  • पटना,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

विमान यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान का गायब होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन गुरुवार को पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट से एक यात्री के गायब होने की अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यकीनन यह सुरक्षा में बड़ी चूक का नतीजा है, लेकिन दुखद है कि अभी तक अधि‍कारी गायब यात्री का पता नहीं लगा पाए हैं.

Advertisement

गायब हुए यात्री का नाम मुदित शर्मा बताया जाता है. वह लखनऊ जाने के लिए फ्लाइट 633 में अपनी पत्नी यशी शर्मा और परिवार के 4 अन्य सदस्यों के साथ सवार हुआ था. यह परिवार गोवा में सवार हुआ, लेकिन जब फ्लाइट कोलकाता होते हुए पटना में लैंड हुई, तो अचानक मुदित शर्मा गायब हो गए. मुदित अपनी पत्नी से बाथरूम जाने की बात कह कर गए थे, लेकिन इसके बाद नहीं लौटे.

खोज में जुटे अधिकारी
बताया जाता है‍ कि पटना एयरपोर्ट जब विमान लखनऊ जाने को तैयार हुआ, तो मुदित के गायब होने की बात सामने आई. अधि‍कारी फौरन यात्री की खोज में जुट गए, इस वजह से विमान को 20 मिनट तक रोककर भी रखना पड़ा, लेकिन मुदित का कोई खबर नहीं मिली. बाद में परिवार के बाकी सदस्यों को विमान से लखनऊ रवाना किया गया.

Advertisement

नाराज होकर विमान से उतरा!
परिवार के सदस्यों ने बताया कि मुदित किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे और संभव है कि वह पटना में विमान से उतर गए. हालांकि, विमान कंपनी के ग्राउंड अधिकारी अभी तक इसकी जांच भी नहीं कर पाए हैं. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जवाब तलब किया है.

मैसेज का दे रहे जवाब
मुदित का मोबाइल फोन उनके पास है, लेकिन कॉल करने पर वह उसका जवाब नहीं दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने मैसेज में कहा कि वह टॉयलेट में हैं. जबकि अधि‍कारियों ने उन्हें टॉयलेट में तलाशने की कोशि‍श की तो वह वहां नहीं मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement