Advertisement

पटना के शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत पर बवाल, जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम

पटना शेल्टर होम की दो लड़कियों की मौत का मामला सामने आने के बाद सरकारी डॉक्टर अन्य महिलाओं की जांच करने पहुंचे हैं. बता दें कि पटना शेल्टर होम में 75 महिलाएं रहती हैं.

पटना का शेल्टर होम पटना का शेल्टर होम
सना जैदी/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में शर्मनाक करतूत के बीच अब पटना के एक शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था, वहीं दोनों की मौत हुई. शेल्टर होम का दावा है कि दोनों को डायरिया की शिकायत थी. जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना पुलिस ने शेल्टर होम के संचालक और सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम मामले की जांच के लिए शेल्टर होम पहुंची है. पुलिस अब दोनों का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक मरने वाली युवतियों में एक का नाम नोशमा है, जिसकी उम्र 30-35 साल बताई जा रही है, वहीं दूसरी युवती का नाम पूनम है, जिसकी उम्र तकरीबन 18-20 साल बताई जा रही है.

शेल्टर होम की घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद अब पटना के आसरा शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत हुई है. शेल्टर होम ने लड़कियों की मौत की जानकारी पुलिस को नहीं दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लोकसभा सीटों के तालमेल और ब्लैकमेलिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement

 इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी ने सवाल कहा कि पुलिस स्टेशन से चंद मिनटों की दूरी पर स्थित बालिका गृह में बच्चियों के साथ इतने वर्षों तक दुष्कर्म होता रहा तो पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली?

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा, वो बताएं कि इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का नाम क्यों नहीं था? और पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने में दो महीने का समय क्यों लगाया?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement