Advertisement

अगस्त में रिलीज होगा द अलकेमिस्ट फेम राइटर पाउल कोएल्हा का अगला नॉवेल ‘एडल्ट्री’

अलकेमिस्ट समेत कई मशहूर उपन्यास लिखने वाले जाने माने राइटर पाउलो कोएल्हो के नए उपन्यास का नाम है एडल्ट्री. यह इस साल के अगस्त महीने से बाजार में मिलने लगेगा. मूल रूप से स्पैनिश भाषा में लिखने वाले ब्राजील के राइटर पाउलो की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में उन्हें इस नॉवेल का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 1999,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अलकेमिस्ट समेत कई मशहूर उपन्यास लिखने वाले जाने माने राइटर पाउलो कोएल्हो के नए उपन्यास का नाम है एडल्ट्री. यह इस साल के अगस्त महीने से बाजार में मिलने लगेगा. मूल रूप से स्पैनिश भाषा में लिखने वाले ब्राजील के राइटर पाउलो की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में उन्हें इस नॉवेल का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा.

कॉर्नर स्टोन पब्लिशिंग के प्रबंध निदेशक सुसान संदन ने पाउलो के इस नॉवेल ‘एडल्ट्री’ के अधिकार प्राप्त किए हैं. यह उपन्यास अगस्त में प्रकाशित किया जाएगा. प्रकाशकों ने बताया कि एडल्ट्री प्रेम और दीवानगी के बीच की धुंधली सीमा पर आधारित ऐसा उपन्यास है जो पाठकों को सोचने पर मजबूर कर देगा. कोएल्हो ने इससे पहले द अल्केमिस्ट, इलेवन मिनट्स और द पिलग्रिमेज जैसी कई अंतरराष्ट्रीय बेस्ट सेलर उपन्यास लिखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement