Advertisement

New Bhojpuri Holi Song: यू-ट्यूब पर 'किंग' बना पवन सिंह का नया होली सॉन्ग, चार दिन से है नंबर 1 ट्रेंड

New Bhojpuri Pawan Singh Holi Song: पवन सिंह के नए होली गाने कमरिया हिला रही है (Kamariya Hila Rahi Hai) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने को पवन सिंह ने हिंदी में गाया है.

Pawan Singh Hit Holi Song (Kamariya Hila Rahi Hai) Pawan Singh Hit Holi Song (Kamariya Hila Rahi Hai)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के नए भोजपुरी होली सॉन्ग (New Bhojpuri Holi Song) ने यू-ट्यूब पर आग लगा रखी है. यह गाना रिलीज होने के बाद से अब तक यू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड बना हुआ है.

गाने का नाम 'कमरिया हिला रही है' (Kamariya Hila Rahi hai) है. इस गाने को लॉलीपॉप लागेलू गाने से विश्व प्रसिद्धि पाने वाले भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने गया है.

Advertisement

इस गाने में भोजपुरी सिंगर पायल देव ने उनका साथ दिया है. रिलीज होने के 3 दिन के अंदर यू-ट्यूब पर इस गाने को अब तक 1.7 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

होली से ठीक पहले आए इस गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. पवन सिंह के चाहने वालों के लिए यह एक तरह का नया गाना है क्योंकि इसमें भाषा की बात करें तो भोजपुरी की जगह हिंदी का प्रयोग किया गया है.

पवन सिंह के होली सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, हुआ वायरल

गाने में पवन सिंह के साथ लॉरेन गॉटलिब की कैमेस्ट्री बेजोर दिख रही है. इस वीडियो में गॉटलिब बेहद हॉट दिख रही हैं.

गाने को पायल देव ने लिखा भी है और कंपोज भी किया है. उनके अलावा मोहसीन शेख ने भी इस गाने को लिखने में मदद की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement